Mohali Retired captain Rs 8.78 lakh duped Poultry Farming | मोहाली में रिटायर्ड कैप्टन से 8.78 लाख की ठगी: पीड़ित बोला- पोल्ट्री फार्मिंग में मुनाफे का दिया था लालच; कंपनी मालिक-मैनेजर पर FIR – Chandigarh News


मोहाली में पोल्ट्री फार्मिंग के व्यवसाय में अच्छे मुनाफे का लालच देकर रिटायर्ड कैप्टन से 8 लाख 78 हजार 200 रुपए की ठगी कर ली। एसपी के आदेश पर सिटी पुलिस ने बर्ड्स ऑर्गेनिक फार्मिंग प्राइवेट लिमिटेड के मालिक और मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज क

.

सेक्टर-124, खरड़ निवासी रिटायर्ड कैप्टन राजिंदर सिंह राणा ने बताया कि डिफेंस कॉलोनी अंबाला स्थित कंपनी ने फोन पर उनसे संपर्क किया। इसके बाद वह कंपनी के कार्यालय गए और पोल्ट्री फार्म का दौरा भी किया।

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और अन्य अधिकारियों ने उन्हें विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यदि वह 15 लाख 10 हजार का निवेश करते हैं, तो 24 महीनों तक हर महीने 1 लाख 6 हजार 2 रुपए उनके खाते में जमा होंगे। इस वादे पर भरोसा कर राणा ने अप्रैल 2023 में कंपनी में निवेश कर दिया।

नवंबर 2023 तक हर महीने तयशुदा राशि की जमा

राजिंदर सिंह राणा ने कहा कि शुरुआत में नवंबर 2023 तक कंपनी ने उन्हें हर महीने तयशुदा राशि उनके खाते में जमा की। लेकिन इसके बाद भुगतान बंद कर दिया गया। जब उन्होंने संपर्क किया तो आरोपियों ने कहा कि बिजनेस में घाटा हो गया है और फरवरी 2024 से पैसे आने लगेंगे।

राणा ने कहा कि फरवरी में भी भुगतान नहीं हुआ। जब उन्होंने फिर संपर्क किया तो जून 2024 तक इंतजार करने को कहा। जून में भी कोई भुगतान नहीं हुआ। जब राणा ने कंपनी के कार्यालय और आरोपियों के घर का दौरा किया तो वहां ताला लगा मिला। आरोपियों ने कुल 8 लाख 78 हजार 200 रुपए की ठगी कर ली।

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने दिलबाग सिंह, उनकी पत्नी प्रियंका (कंपनी डायरेक्टर), मैनेजर संजीव और अन्य के खिलाफ धारा 420 और 120बी के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *