प्राइवेट अस्पताल में तैनात नर्स ने हॉस्टल में फंदा लगाकर दी जान।
मोहाली के सेक्टर-68 में स्थित एक नामी प्राइवेट अस्पताल की नर्स ने अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान रोपड़ जिले के श्री आनंदपुर साहिब निवासी सपना (25) के रूप में हुई है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है और शव को सिवि
.
अस्पताल स्टाफ का हॉस्टल सेक्टर-68 में है, जहां सपना दो से तीन अन्य लड़कियों के साथ रहती थी। घटना के समय उसकी रूममेट अपने घर गई हुई थी। जब सपना अपनी ड्यूटी पर नहीं पहुंची तो अस्पताल की ओर से उसे फोन किया गया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई।
इसके बाद प्रबंधन ने हॉस्टल के सुरक्षा गार्ड को भेजा। गार्ड ने कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर गई। वहां सपना फंदे से लटकी मिली और उसका शरीर नीला पड़ा हुआ था।
कई दिनों से थी परेशान
हॉस्टल में रहने वाली कुछ लड़कियों ने बताया कि सपना पिछले कई दिनों से परेशान थी। कुछ ने इसकी वजह अस्पताल में ड्यूटी का दबाव भी बताया। पुलिस का कहना है कि युवती का पोस्टमॉर्टम परिजनों के आने के बाद कराया जाएगा। परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कल होगा युवती का पोस्टमॉर्टम
थाना फेज-8 के एसएचओ एसआई सतनाम सिंह ने बताया कि फोर्टिस अस्पताल की तरफ से उन्हें फोन आया था। जहां पर युवती पर फंदा लगाकर सुसाइड किया था। कल पोस्टमॉर्टम किया जाएगा, परिजनों के आने बनती कार्रवाई की जाएगी।