Mohali Police Update| Mohali two gangsters arrested Update| 90 cartridges recovered Update | मोहाली पुलिस ने दो गैंगस्टर किया काबू: 90 जिंदा कारतूस बरामद, बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में – Chandigarh News


पंजाब में बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले मोहाली पुलिस ने दो गैंगस्टर को किया गिरफ्तार।

मोहाली पुलिस की सीआईए टीम ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह दोनों बदमाश पंजाब में एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। दोनों मोहाली के खरड़ इलाके में छिपे हुए थे। पुलिस ने खरड़ से ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

.

आरोपियों के कब्जे से पुलिस को 90 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस आरोपियों से आगे की योजना के बारे में पूछताछ कर रही है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मनिंदर सिंह उर्फ बॉबी निवासी जालंधर और मोहित कुमार निवासी सुलतानपुर लोधी के रूप में हुई है। यह दोनों विदेश में बैठे हरजीत पंडाल नमक गैंगस्टर के संपर्क में थे। हरजीत पंडाल गोपी नवा शहरी गैंग का सदस्य है।

जलंधर में करनी थी वारदात

जलंधर- कपूरथला के इलाके में इन्होने एक घटना का को अंजाम देना था। वह गोपी नवाशहरी गैंग के विरोधी गैंग का सदस्य है। मनिंदर को किसी व्यक्ति ने हथियारों की सप्लाई दी थी। मनिंदर ने अपने दोस्त मोहित के कमरे खरड़ में यह हथियार छुपा दिए थे। यहां से दो हथियार इन्होंने छुपाने के लिए अमृतसर भेजे थे। लेकिन वह दोनों हथियार अमृतसर पुलिस ने अपने काबू में कर लिए हैं। मोहाली पुलिस अमृतसर पुलिस से इन हथियारों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

पहले भी कई घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम
पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों गैंगस्टर पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। यह जबरन वसूली मारपीट और हत्या जैसे मामलों में लिप्त हैं। यह दोनों विदेश में बैठे गैंगस्टरों के कहने पर वारदात को अंजाम देते हैं। पुलिस को अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मनिंदर सिंह उर्फ बॉबी के खिलाफ इस तरह के नौ मुकदमे पहले से ही चल रहे हैं। जबकि मोहित कुमार पर भी कई मुकदमे बताई जा रहे हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *