Mohali pistol youth arrested | मोहाली में पिस्टल समेत 3 बदमाश गिरफ्तार: डीएसपी बोले- पहले कई मामलों में हैं संलिप्त; पुलिस रिमांड पर – Chandigarh News


मोहाली के सनेटा थाना क्षेत्र में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। उनके उसके पास से एक गाड़ी और तीन अवैध देशी पिस्टल बरामद किए है।

.

पकड़े गए आरोपियों में हेमजिंदर सिंह निवासी गांव सेके, जिला मालेरकोटला, लवप्रीत सिंह निवासी गांव थारा जिला फरीदकोट और लवी निवासी गांव हरिकेकलां,जिला श्री मुक्तसर साहिब का नाम शामिल है।

आरोपियों के पहले से दर्ज हैं मामले

आरोपी लवप्रीत सिंह पहले भी कई मामलों में संलिप्त पाया गया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला संख्या 94 (13-06-2021) और 94 (18-07-2022) दर्ज हैं।

आरोपी पुलिस रिमांड पर

डीएसपी हरसिमरन सिंह बल ने बताया कि, “यह कार्रवाई अपराध पर लगाम लगाने के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। आरोपियों से बरामद हथियार और गाड़ी के बारे में गहन पूछताछ की जा रही है। इनके नेटवर्क को खंगालने के लिए रिमांड पर लेकर जांच जारी है।”

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *