Mohali firing Update| Mohali Bank firing Update| Mohali Bank security guard firing Update| Mohali Union Bank Update | मोहाली में बैंक के सुरक्षा गार्ड ने की फायरिंग: चंडीगढ़ पीजीआई में ग्राहक ने तोड़ा दम, गेट न खोलने पर हुआ था विवाद – Chandigarh News

बैंक के सिक्योरिटी गार्ड ने ग्राहक पर चलाई गोली। प्रतीकात्मक फोटो।

मोहाली के मुल्लापुर थाने के अंतर्गत आने वाले गांव माजरा के यूनियन बैंक के सिक्योरिटी गार्ड ने झगड़े के चलते गोली चला दी। जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया। जहां युवक की मौत हो गई।

.

जानकारी के मुताबिक बैंक का गेट न खोलने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। गुस्साए सिक्योरिटी गार्ड ने युवक को गोली मार दी।

पुलिस ने आरोपी गुरिंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब इस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है। पीड़ित का बयान भी दर्ज किया जा रहा है।

आरोपी सिक्योरिटी गार्ड की फाइल फोटो।

आरोपी सिक्योरिटी गार्ड की फाइल फोटो।

पैसे निकालने आया था पीड़ित

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित मनी गांव माजरा का रहने वाला है। उसकी मां का यूनियन बैंक की इसी ब्रांच में अकाउंट है। वह अपनी मां के साथ यहां पैसे निकालने आया था। लेकिन गेट न खुलने पर उसकी सिक्योरिटी गार्ड से कहासुनी हो गई।

बाद में सिक्योरिटी गार्ड ने अपनी बंदूक से गोली चला दी। इसमें पीड़ित को गोली लगी है। उसे पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया है। पुलिस उसका बयान लेने यहां पहुंच गई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *