Mohali ex Army man Robbery mobile and cash | मोहाली में चलती गाड़ी में लूट: हथियार दिखाकर जबरन कार में बैठे, भूतपूर्व सैनिक के मोबाइल से पैसा किए ट्रांसफर; सामान भी छीना – Chandigarh News


मोहाली में भारतीय सेना से रिटायर्ड फौजी को रास्ते में कुछ बदमाशों ने हथियार दिखाकर लूट लिया। भूतपूर्व सैनिक अस्करणजीत सिंह अंबाला के रहने वाले हैं, वो अपनी गाड़ी से मोहाली सेक्टर 104 होते हुए घर जा रहे थे। तभी रास्ते में 3 अज्ञात बदमाशों ने उन्हें ला

.

बदमाशों ने नकदी, दस्तावेज और मोबाइल फोन के साथ-साथ गूगल पे का इस्तेमाल कर 95 हजार 500 उनके खाते से ट्रांसफर करवा लिए। पुलिस ने तीनों अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

धमकी देकर गाड़ी में जबरन बैठे पुलिस के अनुसार अस्करणजीत सिंह मोहाली के सेक्टर-104 से होते हुए अपने घर अंबाला जा रहे थे। लाडरां-बनूड़ रोड पर एक कार में आए तीन युवकों ने उनकी गाड़ी को जबरन रोक लिया। एक आरोपी पिस्टल और अन्य डंडे लेकर आए थे। उन्होंने अस्करणजीत को धमकाकर उनकी कार की पिछली सीट पर बैठाया और चलती कार में लूट शुरू कर दी।

लूट के दौरान क्या-क्या छीन लिया गया? आरोपियों ने पूर्व सैनिक से उसका पर्स छीन लिया जिसमें 5500 रुपए नकद, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड और कार के दस्तावेज थे। इसके अलावा आरोपियों ने गूगल पे का पासवर्ड लेकर 40,000 उनके खाते से ट्रांसफर कर लिए। फिर जान से मारने की धमकी देकर 50,000 दोबारा ट्रांसफर करवाए। इसके बाद लुटेरे फोन को रिसेट करके वापस लौटा दिए।

आरोपियों ने पीड़ित को धमकी दी कि अगर घटना के बारे में किसी को बताया तो परिवार वालों को नुकसान पहुंचाया जाएगा। सोहाना थाना पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *