मोहाली में डेंगू के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बीच शनिवार को जिले में 15 नए मामले सामने आए हैं, जिससे अब तक कुल मरीजों की संख्या 1374 हो गई है। सिविल सर्जन डॉ. दविंदर कुमार के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू पर काबू पाने के लिए विशेष प्रया
.
शनिवार तक जिले में डेंगू के संदिग्ध मामलों के लिए कुल 9066 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 89 नमूने उसी दिन परीक्षण किए गए। सिविल सर्जन ने बताया कि डेंगू की जांच के लिए सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
डॉ. दविंदर कुमार ने बताया कि मोहाली में औसतन हर दिन 10-15 डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं। इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने फॉगिंग और लार्वा रोधी दवाओं का छिड़काव बढ़ा दिया है। इसके अलावा, घर-घर जाकर लार्वा सर्वेक्षण भी किया जा रहा है।
बचाव के उपाय
सिविल सर्जन ने डेंगू से बचाव के लिए नागरिकों को निम्नलिखित उपाय अपनाने की सलाह दी है:
- पानी जमा न होने दें: घरों और आसपास के क्षेत्रों में पानी जमा होने से बचें, क्योंकि मच्छर इसी में पनपते हैं।
- फुल आस्तीन के कपड़े पहने: खुद को मच्छरों के काटने से बचने के लिए पूरी आस्तीन के कपड़े और पैंट पहनें।
- मच्छरदानी का इस्तेमाल करें: सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें।
- फॉगिंग के दौरान सावधानी: जहां फॉगिंग हो रही हो, वहां धुएं में ज्यादा देर न ठहरें।
- जल्द से जल्द इलाज कराएं: अगर बुखार, बदन दर्द या डेंगू के लक्षण महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
डॉ. दविंदर कुमार ने कहा कि डेंगू की स्थिति पर काबू पाने के लिए सभी नागरिकों को स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे लक्षणों को नजरअंदाज न करें और समय पर इलाज कराएं। इसके साथ ही स्वच्छता बनाए रखें और अपने आसपास पानी जमा न होने दें।