Mohali CBI court rejected bail plea of former Jalandhar RPO Anoop Singh | CBI Raid Jalandhar | CBI Court Punjab | जालंधर के पूर्व RPO की CBI कोर्ट से जमानत खारिज: पासपोर्ट बनवाने के लिए मांगे थे 25 हजार, रीजनल पासपोर्ट ऑफिस से गिरफ्तार हुए थे – Jalandhar News

जालंधर12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
गिरफ्तार किए गए अनूप सिंह को लेकर जाते हुए सीबीआई अधिकारी। - Dainik Bhaskar

गिरफ्तार किए गए अनूप सिंह को लेकर जाते हुए सीबीआई अधिकारी।

जालंधर में रीजनल पासपोर्ट ऑफिस में CBI (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन) की टीम ने 16 फरवरी को हुई रेड के बाद रीजनल पासपोर्ट ऑफिसर अनूप सिंह और उनके साथियों की गिरफ्तारी मामले में आज सीबीआई कोर्ट ने अनूप सिंह को बेल देने से इनकार कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, अनूप सिंह के साथ सीबीआई ने असिस्टेंट पासपोर्ट ऑफिसर हरिओम और संजय श्रीवास्तव को भी गिरफ्तार किया था।

जज बोले- शिकायतकर्ता को अधिकारियों ने परेशान किया

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *