
खरड़ में बीएनएसएन के रिटायर्ड अधिकारी से स्नैचिंग। एआई जेनरेटेड
मोहाली जिले के खरड़ में बस स्टैंड पर BSNL के रिटायर्ड अधिकारी से स्नैचिंग हुई है। बस चढ़ते समय महिलाओं का एक समूह उनका सोने का कड़ा छीनकर फरार हो गया। अधिकारी की तरफ से पुलिस को शिकायत दी गई, जिसके बाद पुलिस ने तुरंतब मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच
.
बस चढ़ते समय हुआ हादसा
यह मामला खरड़ बस स्टैंड पर दिनदहाड़े का है। सुबह करीब 9 बजे जब अधिकारी बस में चढ़ रहे थे, तभी 5-6 महिलाओं का एक गिरोह उनके आसपास मंडराने लगा। इस दौरान एक महिला बस की खिड़की के सामने खड़ी हो गई, जबकि अन्य महिलाओं ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया। इससे पहले कि अधिकारी कुछ समझ पाते, उनके हाथ से 20 से 25 ग्राम का सोने का कड़ा छीन लिया गया। वारदात को अंजाम देने के बाद महिलाएं दो सफेद स्विफ्ट कारों (नंबर PB82-7699 और PB11-CS-2251) में सवार होकर मौके से फरार हो गईं।
पुलिस मामले की पड़ताल में जुटभ्
पीड़ित ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। एएसआई बविंदर कुमार ने बताया कि दोनों गाड़ियों के नंबरों के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है। प्राथमिक जांच से पता चला है कि यह एक पेशेवर गिरोह है, जो भीड़भाड़ वाले इलाकों में लोगों को निशाना बनाता है। वह पाम विलेज सोसाइटी, सेक्टर-126 में रहते हैं। यह पहला मौका नहीं है, इससे पहले भी इस तरह की वारदातें हो चुकी हैं।
