Mohali bouncer Murder Update| Mohali Bambiha gang Update| Mohali Crime Update| Mohali Police Encounter Update | मोहाली में एनकांउटर के बाद दो बदमाश घायल: अस्पताल में कराए गए भर्ती, मनीष बाउंसर हत्याकांड में थे शामिल – Chandigarh News

  • Hindi News
  • Local
  • Chandigarh
  • Mohali Bouncer Murder Update| Mohali Bambiha Gang Update| Mohali Crime Update| Mohali Police Encounter Update

मोहाली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
बाउंसर मनीष हत्याकांड में एनकाउंटर कर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। - Dainik Bhaskar

बाउंसर मनीष हत्याकांड में एनकाउंटर कर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

मोहाली पुलिस ने न्यू चंडीगढ़ इलाके में एनकाउंटर कर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह दोनों बदमाश पिछले दिनों मोहाली के कस्बा खरड़ में हुए बाउंसर मनीष हत्याकांड में शामिल थे। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने ली थी। एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विक्रम राणा उर्फ हैप्पी निवासी गांव टियूड़ और किरण सिंह निवासी खरड़ के रूप में हुई है। इन दोनों के टांग पर गोली लगी है। पुलिस ने उपचार के लिए इन्हें मोहाली के अस्पताल में भर्ती कराया है।

दोनों बदमाशों को गोली लगने के बाद मोहाली के अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

दोनों बदमाशों को गोली लगने के बाद मोहाली के अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

बाउंसर मीत की हत्या का लिया था बदला

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *