चंडीगढ़9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

बाउंसर मनीष की हत्या की जिम्मेदारी बंबीहो गैंग ने ली है।
मोहाली जिले के कस्बा खरड़ में कल हुए बाउंसर मनीष हत्याकांड की बंबीहा गैंग ने जिम्मेदारी ली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर कहा है कि यह मर्डर लक्की पटियाल ने करवाया है। 5 साल पहले हुए मीत बाउंसर की मर्डर का यह बदला लिया गया है। पोस्ट में उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि जितना समय गुजरेगा उतनी ही दुश्मनी बढ़ती जाएगी। कोई किसी प्रकार की गलतफहमी में न रहे।
5 साल पहले हुई थी बाउंसर मीत की हत्या