मोहाली पुलिस की गिरफ्त में कार लुटेरे।
मोहाली में तेजधार हथियारों के बल पर कार और मोबाइल लूट की दो अलग-अलग घटनाओं में शामिल 3 आरोपियों को मोहाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान बनूड़ निवासी प्रभजोत सिंह, नितीश शर्मा और आकाशदीप शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों से लूट
.
शिमला निवासी अशोक कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 29-30 सितंबर की रात करीब ढाई बजे वह अपनी कार (जिसे टैक्सी के रूप में चलाता है) में सवारी लेकर मोहाली एयरपोर्ट की ओर जा रहा था। छत लाइट प्वाइंट के पास कार सड़क किनारे लगाकर आराम कर रहा था, कि तभी अचानक 3 नकाबपोश युवक उसकी कार के पास पहुंचे। उन्होंने कार का शीशा तोड़कर तेजधार हथियारों के बल पर उसे धमकाया और कार लूटकर फरार हो गए।
मोबाइल लूट की घटना
जांच के दौरान यह भी पता चला कि 5 अक्तूबर को इन आरोपियों ने मोहाली में एक युवक पर तेजधार हथियारों से हमला कर उसका मोबाइल भी लूट लिया था।
जीरकपुर थाना पुलिस ने अशोक की शिकायत पर तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। सीआईए टीम ने सूचनाएं जुटाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से लूटी गई कार, मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार भी बरामद कर लिए हैं।
आरोपियों से की रही पूछताछ
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि आरोपियों ने लूटी गई कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उसे बेचने की कोशिश की थी। एसएसपी दीपक पारिक ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान और भी लूट की वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।