पंजाब में मोगा जिले के गांव सिंघा वाला में रहने वाले युवक की गांव के पास गंदे नाले के पास संदिग्ध परिस्थितयों में जली हुई लाश मिली है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में भिजवा दिया है। जानकारी मिलने पर मोगा के एसएसपी एसएसपी अंकुर गुप्ता पुलिस बल
.
मृतक युवक की पहचान 22 वर्षीय सुनील के रुप में हुई है। मृतक युवक के पिता रेशम सिंह ने कहा कि उसका बेटा देर शाम अपने चाचा के घर पैसे लेने गया था। देर रात तक वापस नहीं लौटा तो हमने आस पास उसकी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका।
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
आज किसी ने सोशल मीडिया पर उसकी फोटो वायरल की तो जली हुई लाश मिलने की जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। परिजनों ने संभावना जताई है कि सुनील की किसी ने हत्या कर जलाने को कोशिश की है।
जांच अधिकारी जनक राज ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी के गांव सिंघा वाला के गंदे नाले के पास किसी का शव पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में भिजवा दिया है। मृतक के पिता रेशम सिंह के बयानों के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे कार्रवाई शुरू कर दी है।