मोगा-जीरा रोड पर सोमवार को सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक अपने साथी के साथ स्कूटी पर जा रहा था। ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से ट्रॉली के टायरों के नीचे दब गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
.
जानकारी के अनुसार नानक नगरी के रहने वाले जसवीर सिंह की मौत मैरिज पैलेस के पास हुई। वह एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में काम करता था। घटना उस समय हुई जब जसवीर अपने साथी के साथ दुकानदार की स्कूटी पर जीरा रोड की ओर जा रहा था।
एक्टिवा के पीछे बैठे युवक की मौत
जीरा की तरफ से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने स्कूटी को टक्कर मार दी। जसवीर, जो एक्टिवा के पीछे बैठा था, ट्रॉली की ओर गिर गया। वह ट्रॉली के टायरों के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। उसका साथी इस हादसे में बच गया।
पुलिस ने मृतक के शव को मोगा के सरकारी अस्पताल भेज दिया है। थाना सदर में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।