पुलिस की गिरफ्त में आरोपी जगरूप और गुरप्रीत।
मोगा में दो नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 8 किलो अफीम मिली। एसएसपी मोगा अजय गांधी ने कहा कि गुप्त सूचना के अधार पर गांव बुटर के रहने जगरूप और गुरप्रीत को पकड़ा गया है। ये दोनों दूसरे राज्य से नशा लगाकर यहां बेचते थे।
.
सूचना देने वाले ने बताया कि आज भी वह नशा लेने गए हुए है। हमने गांव हिम्मतपुरा में नाका बंदी कर स्विफ्ट कार को रोक कार तलाशी ली तो 8 किलो अफीम बरामद की। दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और कार को भी कब्जे में ले लिया।
थाना बधनी कला में दोनों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। इन दोनों पर पहले कोई भी मामला दर्ज नहीं है। आगे रिमांड लेकर पूछताछ की जाएगी।