Moga Police arrested Patwari accused of fraud | मोगा में पुलिस ने पटवारी को किया गिरफ्तार: सरकारी जमीन के फर्जी कागजात बनाकर 1 करोड़ 64 हजार रुपए ठग लिए – Moga News


पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पटवारी।

मोगा पुलिस ने सरकारी पटवारी को गिरफ्तार किया है। पटवारी ने सरकारी जमीन के फर्जी कागजात बनाकर 1 करोड़ 64 हजार रुपये की ठगी की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी पटवारी की पहचान नवदीप सिंह के रूप में हुई है।

.

मामला नेशनल हाईवे के अधीन आती 6 कनाल 16 मरला सरकारी जमीन का है, जिसे नवदीप सिंह पटवारी ने नायब तहसीलदार और साथी पटवारी के जाली हस्ताक्षर करके अपनी परिचित महिला दिलकुश कुमारी के नाम पर ट्रांसफर कर दिया और जिसके बाद उस जमीन का मुआवजा 1 करोड़ 65 हजार 724 रुपये रिलीज करके उसके खाते में जमा करा दिया।

मामला 2022 का है, जिसके बाद मामला प्रशासन के संज्ञान में आया और इसकी जांच की गई। जिसके बाद अब मोगा डीसी के पत्र पर धर्मकोट थाना पुलिस ने आरोपी पटवारी और उसकी परिचित महिला के खिलाफ धारा 420, 465, 467 471, 120 बी के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *