पंजाब के मोगा में एक घर में मजदूरी का काम करने आए एक व्यक्ति की हाई वोल्टेज की तारों की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रुप से झुलस गया। झुलसे व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
.
सरकारी हस्पताल के डाक्टर संजीव गाबा ने बताया कि कुछ लोग एक व्यक्ति जिसका नाम बूटा सिंह (45 साल) को अस्पताल लेकर आए थे। जिसकी करंट लगने से मौत हो गई। बताया गया कि बूटा सिंह मजदूरी करता था और वह किसी के घर पर काम करते हुए लोहे का फ्रेम लेकर आ रहा था उसका अचानक पैर फिसल गया और लोहे का फ्रेम हाई वोल्टेज की तारों से टकरा गया, जिस से बूटा सिंह की मौके पर ही मौत हो गई और उसके साथी की हालत गंभीर बनी है।