Modi said- 40,000 compliances removed to make business easier | मोदी बोले- बिजनेस सरल बनाने के लिए 40,000 अनुपालन हटाए: जन विश्वास बिल 2.0 पर काम कर रहे, PM ने पोस्ट बजट वेबिनार संबोधित किया

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
MSME पर पोस्ट बजट वेबिनार को संबोधित करते हुए PM नरेंद्र मोदी। - Dainik Bhaskar

MSME पर पोस्ट बजट वेबिनार को संबोधित करते हुए PM नरेंद्र मोदी।

किसी भी देश के विकास के लिए स्थिर नीतियां और अच्छा कारोबारी माहौल महत्वपूर्ण है। हमनें ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में सुधार करते हुए 40,000 से अधिक अनुपालन हटा दिए गए। एक सरलीकृत आयकर प्रणाली भी शुरू की है। अब हम जन विश्वास बिल 2.0 पर काम कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी, मंगलवार (4 मार्च) को MSME पर पोस्ट बजट वेबिनार को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ये बात कही।

PM मोदी के संबोधन की 7 बड़ी बातें…

  • ये बजट, हमारी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट था। इस बजट की सबसे खास बात रही, अपेक्षाओं से अधिक डिलीवरी। कई सेक्टर्स ऐसे हैं, जहां एक्सपर्ट्स ने भी जितनी अपेक्षाएं की थीं, उससे अधिक कदम सरकार ने उठाए।
  • आज दुनिया का हर देश, भारत के साथ अपनी इकोनॉमिक पार्टनरशिप को मजबूत करना चाहता है। हमारे मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को इस पार्टनरशिप का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने के लिए आगे आना चाहिए।
  • हमने आत्मनिर्भर भारत के विजन को आगे बढ़ाया और रिफॉर्म्स की अपनी गति को और तेज किया। हमारे प्रयासों से इकोनॉमी पर कोविड का प्रभाव कम हुआ, इससे भारत को तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बनाने में मदद मिली।
  • 14 सेक्टर्स को PLI योजना का फायदा मिल रहा है। इस योजना के तहत 7.5 करोड़ यूनिट्स को मंजूरी दी गई है। इससे ₹1.5 लाख करोड़ से ज्यादा का इन्वेस्टमेंट आया है, ₹13 लाख करोड़ से ज्यादा का प्रोडक्शन हुआ है और ₹5 लाख करोड़ से ज्यादा का एक्सपोर्ट हुआ है।
  • भारत की मैन्युफैक्चरिंग यात्रा में R&D का अहम योगदान है, इसे और आगे बढ़ाने और गति देने की आवश्यकता है। R&D के द्वारा हम इनोवेटिव प्रोडक्ट्स पर फोकस कर सकते हैं, साथ ही प्रोडक्ट्स में वैल्यू एडिशन कर सकते हैं।
  • हमें ऋण वितरण के लिए नए तरीके ईजाद करने की जरूरत है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि MSME को कम लागत और समय पर ऋण मिल सके। पहली बार 5 लाख महिलाओं, SC और ST उद्यमियों को 2 करोड़ रुपए तक का ऋण दिया जाएगा।
  • देश के विकास के लिए स्थिर नीतियां और अच्छा कारोबारी माहौल महत्वपूर्ण है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में सुधार करते हुए 40,000 से अधिक अनुपालन हटा दिए गए। हमने एक सरलीकृत आयकर प्रणाली भी शुरू की। अब हम जन विश्वास बिल 2.0 पर काम कर रहे हैं।
PM मोदी ने 4 मार्च को MSME पर पोस्ट बजट वेबिनार संबोधित किया।

PM मोदी ने 4 मार्च को MSME पर पोस्ट बजट वेबिनार संबोधित किया।

कारोबार से जुड़े 4 बड़े ऐलान जो बजट में किए गए थे

  • MSME के लिए क्रेडिट गारंटी कवर को 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ कर दिया था।
  • रजिस्टर्ड माइक्रो एंटरप्राइजेज के लिए 5 लाख की लिमिट का नया क्रेडिट कार्ड।
  • खिलौना मैन्युफैक्चरिंग के लिए मेक इन इंडिया के तहत योजना शुरू की जाएगी।
  • स्ट्रीट वेंडर्स के लिए PM स्वनिधि स्कीम की लोन लिमिट बढ़कर 30 हजार रुपए होगी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *