Mobile Review- iPhone 16e has AI features like Notes app | मोबाइल रिव्यू- आईफोन 16e में नोट्स ऐप जैसे AI फीचर: एपल का अब तक का सबसे एडवांस C1 मॉडम, बैटरी बैकअप की टेंशन नहीं


नई दिल्ली56 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन मार्केट में टेक कंपनी एपल का एक नया स्मार्टफोन आईफोन 16e आया है, जो आईफोन 16 सीरीज का सबसे सस्ता मॉडल है। कंपनी ने इसे तीन स्टोरेज ऑप्शन- 128GB, 256GB और 512GB के साथ मार्केट में उतारा है। इसकी शुरुआती कीमत 59,900 रुपए है।

स्मार्टफोन में आईफोन 16 वाला बायोनिक A18 चिपसेट दिया गया है। इसके अलावा फोन में 6.1 इंच का XDR डिस्प्ले और 26 घंटे बैकअप वाली बैटरी भी मिलेगी। आईफोन 16e में एपल का पहला इन-हाउस मॉडम ‘Apple C1’ दिया गया है। इसके अलावा, इस फोन में क्या खास है और क्या इसे आपको लेना चाहिए या नहीं सब जानेंगे…

कंपनी का सबसे एफिशिएंट मॉडम एपल C1 फोन में सबसे खास चीज इसका एपल C1 मॉडम है, जो अब तक किसी भी आईफोन में नहीं दिया गया है। एपल के अब तक के आईफोन में क्वालकॉम 5G AI प्रोसेसर जनरेशन 2 मिलता आया है। C1 मॉडम से फोन में आपको हायर बैंडविथ और लो लेटेंसी मिलेगा, जिससे डाउनलोड और अपलोड फास्ट हो जाएगी। 5G कनेक्टिविटी दूसरे आईफोन से और ज्यादा इंप्रूव मिलेगी। कंपनी इसे अब तक का मोस्ट पावर एफिशिएंट मॉडम कह रही है, यानी इससे बैटरी लाइफ भी ज्यादा रहेगी।

आईफोन 16e: डिजाइन आईफोन 16e का डिजाइन आईफोन 15 और आईफोन 16 सीरीज की तरह ही है, लेकिन इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं। फोन को एपल का सिग्नेचर फ्लैट-एज डिजाइन दिया गया है, जो इसे एक प्रीमियम और मॉडर्न लुक देता है। इसका फ्रेम एयरोस्पेस-ग्रेड एल्यूमिनियम से बना है, जिससे यह हाथ में हल्का और मजबूत फील होता है। इसका वजन 167 ग्राम और यह 7mm पतला है।

रियर से देखने में यह एपल का सस्ता आईफोन लगता है, लेकिन फ्रंट में फोन के ऊपर एक नॉच है, जिससे यह आईफोन 14 की जैसा दिखता है। फोन के साथ सिर्फ दो कलर ब्लैक और वाइट ऑप्शन अवेलेबल हैं।

फोन के साइड में आईफोन 15 सीरीज और 16 सीरीज की तरह एक्शन बटन दिया गया है। इस एक्शन बटन आप कोई भी कमांड सेट कर सकते हो, जैसे- कैमरा ओपन करना हो या फ्लैश लाइट ऑन-ऑफ करने के लिए यूज कर सकते हैं। इसके बैक पैनल पर सिंगल कैमरा दिया गया है। हालांकि, इसमें आईफोन 16 सीरीज में दिया गया कैमरा कंट्रोल और डायनेमिक आईलैंड नहीं मिलेगा।

एपल ने आईफोन 16e को दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और व्हाइट में पेश किया है।

एपल ने आईफोन 16e को दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और व्हाइट में पेश किया है।

आईफोन 16e: स्पेसिफिकेशन्स

सॉफ्टवेयर: फोन कंपनी के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18 पर आउट-ऑफ-द-बॉक्स काम करता है। इसके साथ कंपनी का लेटेस्ट एपल इंटेलिजेंस दिया गया है, जो 16 सीरीज में भी मिलता है।

  • फोन से आप फोटो में से किसी अनवॉन्टेड ऑब्जेक्ट को हटा सकते हैं। साथ ही इसमें क्रैश डिटेक्शन फीचर भी दिया गया है और सबसे खास बात इसमें सेटेलाइट कनेक्टिविटी भी दी गई है, जिससे जहां नेटवर्क सुविधा नहीं है वहां पर फोन को सेटेलाइट से कनेक्ट करके मैसेज भेज सकते हैं।
  • हालांकि ये फीचर्स अप्रैल में भारत में रोलआउट होंगे। एपल इंटेलिजेंस की मदद से Genmoji फीचर मिलेगा, जिससे आप अपनी पसंद के इमोजी बना सकेंगे। जैसे अगर आप “हाथी” और “शेफ” टाइप करते हैं, तो आपको एक हाथी का शेफ हैट पहने इमोजी मिल जाएगा।
  • इसके अलावा, नोट्स ऐप में चेट GPT इंटीग्रेशन होगा, जिससे आप लिखने, रिसर्च करने और अपने टेक्स्ट को बेहतर बनाने के लिए AI की मदद ले सकते हैं। यानी आपको चेट GPT ऐप डाउनलोड करने की भी जरूरत नहीं होगी। विजुअल इंटेलिजेंस फीचर एक्शन बटन से जुड़ा होगा। इसे दबाकर आप किसी भी चीज पर कैमरा पॉइंट करेंगे और AI तुरंत जानकारी देगा।

डिस्प्ले : आईफोन 16e में 6.1-इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें आपको विजुअल क्वालिटी तो बढ़िया मिलेगी, लेकिन ये सिर्फ 60Hz रिफ्रेश रेट पर काम करता है, जो इसकी कीमत के हिसाब से काफी कम है।

यहां कम से कम 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया जा सकता था। इसकी टिपिकल ब्राइटनेस 800 निट्स और पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स है। डिस्प्ले की सिक्योरिटी के लिए सिरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन दी गई है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए डिवाइस के बैक पैनल पर 48MP का फ्यूजन सिंगल लैंस दिया गया है। खास बात ये है कि ये 2 इन 1 कैमरा है। यानी आप इसे दो लैंस की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इस सिंगल लैंस से आप हाई रेजुलेशन पिक्चर क्लिक कर सकते हैं साथ ही इसी पर आप 2X पर ऑप्टिकल जूम की तरह भी फोटो ले सकते हैं।

वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 12MP का कैमरा मिलता है। ये आईफोन 16 सीरीज के स्मार्टफोन में मिलने वाले कैमरे वाली क्वालिटी का है। एक खास बात और इसमें फेस आईडी भी है।

प्रोसेसर: परफॉर्मेंस के लिए फोन में A18 चिपसेट दिया गया है, जो कंपनी की लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज 16 में दिए गइ चिपसेट से अलग है। आईफोन 16e में दिए गए चिपसेट का GPU 4 कोर, जबकि आईफोन 16 फ्लैगशिप सीरीज में 5 कोर GPU मिलता है। कंपनी ने 16e के लॉन्चिंग इवेंट में सिर्फ लेटेस्ट चिपसेट कहा था। हालांकि ये चिपसेट पावरफुल है, क्योंकि एपल का ऑप्टिमाइजेशन नेक्स्ट लेवल को होता है।

बैटरी और चार्जिंग: एपल ने बैटरी कैपेसिटी के बारे में सटीक जानकारी नहीं दी है, लेकिन कंपनी का दावा है कि फोन 26 घंटे तक वीडियो प्लेबैक और 90 घंटे तक ऑडियो प्लेबैक सपोर्ट करता है। फोन के साथ 20W का टाइप C चार्जर दिया गया है। इसे 20W या उससे अधिक के पावरफुल एडॉप्टर से 30 मिनिट में 50% तक चार्ज किया जा सकता है।

अन्य फीचर्स: फोन IP68 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के साथ आता है।

क्या आईफोन 16e बेहतर ऑप्शन है? अब सवाल ये है कि क्या आईफोन 16e एक अच्छा ऑप्शन है तो अगर आपको फ्लैगशिप एक्सपीरियंस चाहिए तो आईफोन 15 बेहतर विकल्प हो सकता है, क्योंकि डिस्काउंट के बाद यह लगभग 60,000 रुपए में मिल सकता है और आईफोन 16e के 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत भी इतनी ही है।

आईफोन 15 में एपल इंटेलिजेंस सपोर्ट नहीं है, जबकि आईफोन 16e इसे सपोर्ट करता है। आईफोन 15 में डायनामिक आइलैंड है, जबकि आईफोन 16e में एक्शन बटन दिया गया है। आईफोन 16e को खरीदने के लिए इसकी कीमत कम होने का इंतजार किया जा सकता है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *