MLA Ravi Sharma gets priority on CM’s chariot | झांसी में CM के रथ पर रवि शर्मा को तवज्जो: CM ने मेयर और संगठन को पीछे हटाया, कंधे पर हाथ रखकर विधायक को बुलाया – Jhansi News

झांसी में रोड शो में रथ पर सीएम योगी के साथ खड़े होने के लिए होड़ मच गई।

झांसी में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विशाल रोड शो किया। करीब 2 किलोमीटर लंबे रोड शो में सीएम के साथ आगे खड़े होने के लिए नेताओं में होड़ मच गई। आखिरकार, सीएम को ही इसमें दखल देनी पड़ी। उन्होंने संगठन के कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय

.

जबकि इशारा करके पीछे खड़े सदर विधायक रवि शर्मा को बुलाया। बाद में कंधे पर हाथ रखकर उनको अपने बगल में खड़ा कर लिया। इसके बाद ही सीएम ने रोड शो प्रारंभ किया। अब इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है।

सबसे पहले पूरा घटनाक्रम 3 फोटो में

सबसे पहले सीएम योगी के बाएं ओर प्रकाश पाल खड़े थे।

सबसे पहले सीएम योगी के बाएं ओर प्रकाश पाल खड़े थे।

सीएम ने प्रकाश पाल को हटाया तो मेयर बिहार लाल आर्य आकर खड़े हो गए।

सीएम ने प्रकाश पाल को हटाया तो मेयर बिहार लाल आर्य आकर खड़े हो गए।

सीएम ने प्रकाश पाल के बाद मेयर को भी पीछे हटा दिया और रवि शर्मा को अपने बगल में खड़ा कर लिया। इसके बाद रोड शो प्रारंभ हुआ।

सीएम ने प्रकाश पाल के बाद मेयर को भी पीछे हटा दिया और रवि शर्मा को अपने बगल में खड़ा कर लिया। इसके बाद रोड शो प्रारंभ हुआ।

हनुमानजी का आर्शीवाद लेकर रथ पर सवार हुए योगी

बुधवार शाम को लक्ष्मी गेट से सीएम का रोड शो शुरू होना था। करीब 4:42 बजे सीएम का काफिला पहुंचा और हनुमानजी का आशीर्वाद लेकर सीएम योगी रथ पर सवार हो गए। भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा ने साफा पहनाकर सीएम का स्वागत किया। जबकि, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने उनको गदा भेंट की।

तब सीएम ने एनएसजी कंमाडो को साइड में करके अनुराग शर्मा को अपने दाहिने ओर खड़ा कर लिया। जबकि, सीएम के बांयी ओर प्रकाश पाल खड़े थे। सीएम ने पीछे मुड़कर देखा तो सदर विधायक रवि शर्मा काफी पीछे खड़े हुए थे।

सीएम ने खुद क्षेत्रीय अध्यक्ष और मेयर को हटाया

सीएम ने झांसी में करीब एक घंटे तक रोड शो किया।

सीएम ने झांसी में करीब एक घंटे तक रोड शो किया।

सीएम ने खुद हाथ से इशारा करके विधायक को बुलाया। तब वे प्रकाश पाल और मेयर के पीछे आकर खड़े हो गए। पहले सीएम ने प्रकाश पाल को हाथ से इशारा करके पीछा कर दिया। तब हाथ जोड़ते हुए मेयर बिहारी लाल आर्य आगे आकर सीएम के बगल में खड़े हो गए। इस दौरान सीएम ने विधायक रवि शर्मा के कंधे पर हाथ रखकर आगे बुलाया और मेयर को पीछे जाने के लिए कह दिया।

मेयर पीछे चले गए और रवि शर्मा आगे आकर सीएम के बगल में खड़े हो गए। इसके बाद सीएम का रथ आगे रवाना हो गया। अब इस पूरी घटना की राजनीति गलियारे में चर्चा है और कई मायके लगाए जा रहे हैं।

एक नेता ने लगाई जुगाड़, दूसरे को नहीं मिली रथ पर जगह

सीएम के साथ रथ पर सवार होने वाले स्थानीय नेताओं की सूची मुख्यमंत्री कार्यालय भेजी गई थी। सूची फाइनल होने के बाद बुधवार सुबह दो बड़े स्थानीय नेताओं के नाम कट गए। इसके बाद दोनों नेता सोर्स सिफारिश में जुट गए। तब एक नेता ने रथ पर जगह बनाने में कामयाब हो गए, जबकि दूसरे रह गए। हालांकि, वे रथ पर चढ़ गए थे। लेकिन बाद में उनको सिक्योरिटी ने रथ से नीचे उतार दिया।

सीएम के रोड शो में लोगों में उत्साह दिखा। छतों पर खड़े लोग पुष्प वर्षा कर रहे थे।

सीएम के रोड शो में लोगों में उत्साह दिखा। छतों पर खड़े लोग पुष्प वर्षा कर रहे थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *