लखीमपुर खीरी में पुलिस कस्टडी में हुई मौत के मामले में अपना दल (कमेरावादी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और विधायक पल्लवी पटेल ने आज पीड़ित परिवार से मुलाकात की। परिजनों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनने के बाद पल्लवी पटेल सीधे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचीं।
.
एसपी से मुलाकात बाद दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने एसपी से मुलाकात कर मामले की निष्पक्ष जांच करने और जिन सीओ द्वारा परिजनों से असंवेदनशील तरीके से बातचीत करने का वीडियो वायरल हुआ था उनके निलंबन की कार्रवाई की मांग की है l साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए एक सप्ताह का समय एसपी साहब ने मांगा है l प्रमुख रूप से को के निलंबन की पहली प्राथमिकता है और उन पर कार्रवाई न होने पर धरना दिया जाएगा।
यह विधायक पल्लवी पटेल हैं।
लखीमपुर खीरी में पुलिस हिरासत में युवक की मौत के मामले में परिजन अपनी मांगों को लेकर म्रतक के शव का अन्तिम सँस्कार न करने पर अड़े हैं वहीं परिजनों से बात करने गए सीओ धौरहरा पीपी सिंह उल्टे परिजनों पर भड़क गए बोले जितने दिन शव रखना है रखो, कोई मांग पूरी नही होगी।सीओ पीपी सिंह का यह वीडियो सोशल मीडिया सहित एक्स प्लेटफॉर्म फार्म पर जमकर ट्रेंड किया था l
अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी, चंद्रशेखर आजाद, लोक गायिका नेहा राठौर ने लिखते हुए सरकार और पुलिस प्रशासन को घेरा था l आज लखीमपुर खीरी पहुंची पलवी पटेल ने भी को धौरहरा पीपी सिंह पर निशाना साधते हुए प्रमुख रूप से निलंबन की मांग कीl साथी निलंबन ना होने पर धरना धरने की भी बात कही है।