MLA Jethanand reached the locality and listened to the problems of the people | विधायक जेठानन्द ने सुनी जनसमस्याएं: निराकरण के लिए जनता से ही मांगे सुझाव, हर मोहल्ले में पहुंचेंगे विधायक – Bikaner News


सर्वोदय बस्ती में आम जनता के बीच पहुंचे विधायक जेठानन्द व्यास।

बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने हर मोहल्ले में पहुंचकर जनसमस्याओं को सुनने और उनका निराकरण करने का सिलसिला शुरू कर दिया है। शनिवार को सर्वोदय बस्ती में जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने कहा कि शहरवासियों की समस्याओं की सुनवाई और उनका समयबद्ध नि

.

हर दो माह में प्रत्येक क्षेत्र में आने का था वादा

जनसुनवाई के दौरान विधायक ने कहा कि उन्होंने वादा किया था कि हर दो माह में शहर के प्रत्येक क्षेत्र में आमजन के बीच जाकर उनके सुख-दुःख के भागीदार बनूंगा। इसके मद्देनजर यह जनसुनवाई की गई। लोकसभा चुनाव की आचार सहिता लागू होने से पूर्व तीन स्थानों पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित हुए। अब समस्त क्षेत्रों में जाकर आमजन की समस्या सुनने के साथ शहर के विकास के रोडमेप से जुड़े सुझाव भी लिए जाएंगे।

भामाशाहों की भागीदारी

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि शहरी क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए मेरी मातृभूमि मेरी जिम्मेदारी अभियान प्रारंभ किया गया है। अभियान के तहत स्थानीय और प्रवासी बीकानेरी भामाशाहों के माध्यम से स्कूलों, अस्पतालों और अन्य स्थानों पर आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। वहीं क्षेत्र के विकास में सरकारी सहायता उपलब्ध करवाने में भी किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *