3 दिन पहले
- कॉपी लिंक

बुधवार, 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी (भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी) है, इस दिन से गणेश उत्सव शुरू हो जाएगा। इस दिन मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमा घर में विराजित करनी चाहिए। दैनिक भास्कर और एक्ट्रेस रकुल प्रीत के साथ आप घर पर ही मिट्टी से गणेश प्रतिमा बना सकते हैं। यहां दिए गए वीडियो पर क्लिक करें और देखिए प्रतिमा बनाने की पूरी प्रोसेस…
मिट्टी की गणेश प्रतिमा क्यों बनाएं?
गणेश की मिट्टी से बनी प्रतिमा आसानी से पानी में घुल जाती हैं और ये पर्यावरण के लिए नुकसानदायक नहीं होती हैं। जबकि पीओपी से बनी प्रतिमाएं आसानी से पानी घुलती नहीं हैं और ये पर्यावरण के लिए हानिकारक होती हैं, इसलिए पीओपी की जगह मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमा स्थापित करनी चाहिए।
माता पार्वती ने बनाए थे मिट्टी के गणेश
गणेश पुराण के मुताबिक, देवी पार्वती ने मिट्टी का ही पुतला बनाया था, फिर शिव जी ने उसमें प्राण डाले थे। बाद में इस बालक का नाम गणेश रखा गया।
मिट्टी से बनी प्रतिमा में पांचों तत्व भूमि, जल, वायु, अग्नि और आकाश शामिल होते हैं। ये सभी तत्व हमारे जीवन के लिए भी जरूरी हैं। गणेश जी की पूजा करने से हम इन पांचों तत्वों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।