Mithun Chakraborty’s son and daughter-in-law will be seen in ‘The Bengal Files’ | ‘द बंगाल फाइल्स’ में मिथुन चक्रवर्ती के बेटे-बहू नजर आएंगे: एक्टर बोले- नमाशी में दिखती है मेरी झलक, सलाह दी सिर्फ डायरेक्टर की सुनना

3 घंटे पहलेलेखक: आशीष तिवारी

  • कॉपी लिंक

वेटरन एक्टर मिथुन चक्रवर्ती इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ को लेकर चर्चा में हैं। एक्टर इस फिल्म में एक बार फिर दमदार भूमिका में नजर आएंगे, वहीं फिल्म में उनकी बहू और बेटे नमाशी भी बहुत ही खास किरदार में हैं।

दैनिक भास्कर से खास बातचीत के दौरान मिथुन चक्रवर्ती ने बहू मदालसा और बेटे नमाशी के किरदार के बारे में भी बात की। एक्टर ने बताया कि बहू मदालसा फिल्म में बहुत ही खास किरदार निभा रही हैं। बेटे नमाशी को सीख दी कि सिर्फ डायरेक्टर की सुनना। इसके अलावा मिथुन दा ने कुछ और दिलचस्प बातें शेयर कीं। पेश है कुछ खास अंश…

'द बंगाल फाइल्स' 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

‘द बंगाल फाइल्स’ 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

जब मिथुन चक्रवर्ती से पूछा गया कि ‘द बंगाल फाइल्स’ में बहू और बेटे ने भी काम किया है। सेट पर किस तरह का माहौल था?

इस सवाल के जवाब में मिथुन चक्रवर्ती ने कहा-

QuoteImage

बहुत ही अच्छा माहौल था। मेरी बड़ी बहू मदालसा फिल्म में बहुत ही खास किरदार निभा रही हैं। उन्होंने बड़ी खूबसूरती से अपने किरदार को अदा किया है। नमाशी का इस फिल्म में नेगेटिव किरदार है। हालांकि, वे दूसरा किरदार निभाना चाहते थे, लेकिन मैंने उसे नेगेटिव किरदार निभाने का सुझाव दिया। फिल्म में उसने गुलाम का किरदार बहुत ही बेहतरीन तरीके से निभाया है। जब आप फिल्म देखेंगे तो समझ में आएगा कि क्या कहना चाह रहा हूं

QuoteImage

‘द बंगाल फाइल्स’ में नमाशी चक्रवर्ती गुलाम का किरदार निभा रहे हैं।

‘द बंगाल फाइल्स’ में नमाशी चक्रवर्ती गुलाम का किरदार निभा रहे हैं।

नमाशी चक्रवर्ती ने राज कुमार संतोषी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘बैड बॉय’ से डेब्यू किया था। यह फिल्म 28 अप्रैल 2023 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म को देखने के बाद लोगों ने नमाशी की तुलना यंग मिथुन से की थी। लोगों का कहना है कि नमाशी में यंग मिथुन का लुक नजर आता है।

इस बारे में जब मिथुन दा से सवाल किया गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा-

QuoteImage

थोड़ी झलक तो दिखती है

QuoteImage

नमाशी चक्रवर्ती की डेब्यू फिल्म ‘बैड बॉय’ में मिथुन चक्रवर्ती ‘जनाबे अली’ गाने में नजर आए थे। ‘द बंगाल फाइल्स’ में पिता-पुत्र की काफी दमदार भूमिका है। जब मिथुन दा से पूछा गया कि क्या उन्होंने नमाशी को एक्टिंग के लिए कोई टिप्स दी है?

इस सवाल के जवाब में मिथुन दा ने कहा-

QuoteImage

मैं टिप्स नहीं देता, सिर्फ यही कहता हूं कि डायरेक्टर की सुनो। डायरेक्टर जो बोलते हैं, उसकी कॉपी करो। फिर अपने किरदार में घुसने के बाद यह भूल जाओ कि तुम नमाशी चक्रवर्ती हो। अभी तुम गुलाम हो और गुलाम का किरदार निभाओ। इसी तरह मैं खुद अपने किरदार की तैयारी करता हूं। यही बात मैंने नमाशी को बताई

QuoteImage

मिथुन दा ‘द बंगाल फाइल्स’ में मैड मैन के किरदार में दिखेंगे।

मिथुन दा ‘द बंगाल फाइल्स’ में मैड मैन के किरदार में दिखेंगे।

बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती की विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के अलावा मिथुन दा देशभक्ति से लबरेज फैमिली ड्रामा फिल्म ‘फौजी’ में प्रभास और ‘जेलर 2’ में रजनीकांत के साथ नजर आएंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *