स्पोर्ट्स डेस्क9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

मिचेल ओवेन ने इसी साल 20 जुलाई को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 डेब्यू किया था।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज से ऑस्ट्रेलिया के 3 प्लेयर्स इंजरी के कारण बाहर हो गए। मिचेल ओवन प्रोटियाज के खिलाफ ही दूसरे टी-20 में बैटिंग के दौरान इंजर्ड हुए। वहीं लांस मोरिस और मैथ्यू शॉर्ट प्रैक्टिस में चोटिल होकर बाहर हो गए।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने तीनों प्लेयर्स की जगह आरोन हार्डी, कूपर कोनोली और मैथ्यू कुह्नेमन को शामिल किया। वनडे सीरीज 19 अगस्त से खेली जाएगी। दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मैच भी 16 अगस्त को खेला जाना बाकी है।
हेलमेट पर गेंद लगने के कारण चोटिल हुए ओवेन ऑलराउंडर मिचेल ओवन चोट के कारण तीसरा टी-20 भी नहीं खेल सकेंगे। दूसरे टी-20 में बैटिंग के दौरान कगिसो रबाडा की गेंद उनके बैट से लगकर हेलमेट से जा लगी। जिस कारण फिजियो को मैदान में आना पड़ा। ओवेन ने बैटिंग जारी रखी, लेकिन कुछ देर बाद ही आउट हो गए।
मैच खत्म होने के बाद मेडिकल टीम ने ओवेन को तीसरा टी-20 नहीं खेलने की सलाह दी। उन्हें 12 दिन तक क्रिकेट खेलने की परमिशन नहीं है, जिस कारण वे वनडे डेब्यू का मौका भी गंवा देंगे। उन्होंने पिछले महीने ही टी-20 डेब्यू किया था।

दूसरे टी-20 में कगिसो रबाडा की गेंद मिचेल ओवेन के हेलमेट पर लगी थी।
मोरिस और शॉर्ट भी चोटिल तेज गेंदबाज लांस मोरिस और बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट भी चोट के कारण वनडे सीरीज नहीं खेल सकेंगे। प्रैक्टिस के दौरान मोरिस को पीठ में खिंचाव महसूस हुआ, जिस कारण वे फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी नहीं कर सकेंगे। इलाज के लिए मोरिस पर्थ लौट गए हैं। इंजरी के कारण उनका अगले महीने इंडिया-ए के खिलाफ 4 दिवसीय अनऑफिशियल टेस्ट खेलना भी मुश्किल लग रहा है।
मैथ्यू शॉर्ट वेस्टइंडीज में सीरीज के दौरान खिंचाव से अब तक उभर नहीं पाए हैं। इसी इंजरी के कारण वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हुए और वनडे सीरीज का हिस्सा भी नहीं बन सके। इसी साल चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी उन्हें पैर में चोट लगी थी, जिसके बाद से वे लगातार चोटिल ही रहे।

मैथ्यू शॉर्ट जुलाई में वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान इंजर्ड हो गए थे।
टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर साउथ अफ्रीका ने 12 अगस्त को दूसरा टी-20 मैच 53 रन से जीतकर 3 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने 17 रन से जीता था। तीसरा मैच 16 अगस्त को कैर्न्स में खेला जाएगा। यहीं 19 अगस्त को वनडे सीरीज का पहला मैच भी होगा। फिर 22 और 24 अगस्त को मैकाय में आखिरी 2 वनडे होंगे।
ऑस्ट्रेलिया का अपडेटेड वनडे स्क्वॉड मिचेल मार्श (कप्तान), जैवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वारशस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुह्नेमन, मार्नस लाबुशेन और एडम जम्पा।
————————-
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन की सगाई हुई:बिजनेसमैन रवि घई की पोती हैं सानिया चंडोक

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन (25) की सानिया चंडोक से बुधवार को मुंबई में सगाई हो गई। सानिया मुंबई के बिजनेसमैन रवि घई की पोती और गौरव घई की बेटी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तेंदुलकर परिवार और घई परिवार ने इंगेजमेंट की खबर की कोई भी इन्फॉर्मेशन शेयर नहीं की। पढ़ें पूरी खबर…