आशीष| बागपत7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

उत्तर प्रदेश के बागपत में मिशन शक्ति टीम ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान भी किए गए।
टीम ने संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली और वाहनों पर लगी ब्लैक फिल्म हटवाई। हूटर लगे वाहनों पर भी कार्रवाई की गई। टीम ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी और उल्लंघन पर कार्रवाई की मांग की।

पुलिस अधीक्षक सूरज राय के निर्देश पर मिशन शक्ति टीम ने यह अभियान चलाया। टीम ने पाठशाला चौकी पर दर्जनों वाहनों को रोककर चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी।

इसके अतिरिक्त, मिशन शक्ति टीम ने मुख्य चौराहों और प्रमुख मार्गों पर भी चेकिंग अभियान चलाया। बिना किसी वैध कारण के घूमने वाले लोगों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

यह अभियान प्रदेश सरकार के ‘मिशन शक्ति’ कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और उन्हें समाज में अपनी प्रतिभा दिखाने के अवसर प्रदान करना है।