मोतिहारी में घर से लापता एक छात्र का शव घर से पांच सौ मीटर दूर तालाब से बरामद हुआ है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना मोतिहारी के जितना थाना क्षेत्र के बनकटवा गांव की है।
.
मृतक की पहचान जितना थाना के बनकटवा गांव निवासी उमेश साह का 14 वर्षीय बेटे रंजन कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में मृतक रंजन के चाचा दिनेश साह ने बताया कि बुधवार की शाम करीब चार बजे मेरा भतीजा रंजन घर से लापता हो गया। उसकी काफी तलाश की। लेकिन कहीं उसका पता नहीं चला।
घर से 500 मीटर दूर मिला शव
सोशल मीडिया पर भी किशोर का फोटो शेयर कर लोगों को बताने के लिए आग्रह किया गया। लेकिन, कहीं पता नहीं चला। गुरुवार की सुबह में घर से 500 मीटर दूर गांव में लोग तालाब की ओर गए तो तालाब में उसका चप्पल नजर आया। जिसके बाद लोगों को आशंका हुई कि कही इसी में तो वो नहीं है। तालाब में तलाशी की गई तो किशोर का शव उसी के अंदर से बरामद हुआ। जिसके बाद घर में कोहराम मच गया।
मृतक रंजन दसवीं का छात्र था। वह तीन भाई बहन में सबसे छोटा था। बहन की शादी हो गई है। दोनों भाई पढ़ाई कर रहा था। पिता मजदूरी कर बच्चों का पालन पोषण करता था। किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
जितना थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि एक किशोर का शव तालाब से बरामद हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजन के तरफ से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।