miscreants ran away after snatching 40 thousand rupees | 40 हजार रुपए छीनकर भागे बदमाश: पीछा किया तो नकली नोट का बंडल फेंक उलझा दिया, सीसीटीवी को खंगाल रही पुलिस – Palamu News


पलामू जिले के शहर थानाक्षेत्र के बारालोटा के रहने वाले रामवतार राम का 40 हजार रुपए लेकर दो युवक फरार हो गए। (फाइल)

पलामू जिले के शहर थानाक्षेत्र के बारालोटा के रहने वाले रामवतार राम का 40 हजार रुपए लेकर दो युवक फरार हो गए। रामवतार राम ने उनका पीछा किया तो शातिर युवकों ने अपने पास से नकली नोट का बंडल सड़क पर फेंक कर रामवतार को उसमें उलझा दिया और आसानी से भाग निकले

.

रामवतार राम ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक के कचहरी ब्रांच से पैसा निकाल जैकेट के पॉकेट में रखकर बैंक से निकले थे। बैंक के मेन गेट पर एक युवक ने उनसे पोस्ट ऑफिस का पता पूछा था। पैसा लेकर वे छहमुहान की ओर पैदल ही बढ़ गए। इसी क्रम में पेशाब करने के लिए नगर निगम के यार्ड के पास रुके। इसके बाद पैसे को जैकेट के पॉकेट से पैंट के पॉकेट में रखने लगे।

इसी बीच पीछे से दो युवक आए और हाथ में से पैसा छीनकर बस डिपो की ओर भागने लगे। उन्होंने कुछ दूर तक पीछा किया तो एक रुमाल में कुछ लपेट कर उनकी ओर फेंक दिया। अपना पैसा समझ कर रुमाल को खोलकर देखा तो उसमें कागज के बंडल और नकली नोट थे। रामवतार ने इसकी जानकारी थाना पहुंचकर पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने छानबीन की। शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवव्रत पोद्दार ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने के बाद से पुलिस इलाके के सीसीटीवी को खंगाल रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *