miscreant who threatened with a knife was arrested in Bilaspur | बिलासपुर में चाकू दिखाकर धमकाने वाला बदमाश गिरफ्तार: गणेशोत्सव के दौरान की थी मारपीट; पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा, भेजा गया जेल – Bilaspur (Chhattisgarh) News


बिलासपुर में चाकू दिखाकर धमकाने वाला बदमाश गिरफ्तार।

बिलासपुर के सरकंडा में गणेशोत्सव के दौरान अशांति फैलाने वाले बदमाश युवक को सरकंडा पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है। युवक के खिलाफ 9 सितंबर को गणेशोत्सव देखने आए लोगों से जबरन विवाद करने और धारदार चाकू से हमला करने पर सरकंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज क

.

घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था और उसने घायल और गवाह को धमकाने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई।

दरअसल 9 सितंबर को अटल आवास अशोक नगर निवासी दुर्गेशदास मानिकपुरी (23) ने सरकंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके चचेरे भाई प्रीतदास मानिकपुरी के साथ समीर उर्फ बाबू अली ने उस वक्त हमला कर दिया, जब वह गणेश उत्सव देखने आया था।

रिपोर्ट के मुताबिक बाबू अली ने अपने कुछ अन्य साथियों के साथ प्रीतदास को अश्लील गाली-गलौज करते हुए ईंट, पत्थर, लकड़ी और धारदार हथियार से हमला कर उसे चोट पहुंचाया। इससे प्रीतदास के सिर, दाहिने हाथ कान, कमर के पास गहरी चोट लगी।

घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप, सी.एस.पी. सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के निर्देशन में सरकंडा थाना प्रभारी टीआई तोपसिंह नवरंग के नेतृत्व में टीम ने आरोपी समीर उर्फ बाबू अली (20) को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध कबूल किया, उसकी निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त धारदार चाकू जब्त किया गया।

आरोपी को धारा -296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस 25, 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जहां से उसे रिमांड पर जेल भेजा गया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *