पाली के बांगड़ हॉस्पिटल की मोर्चरी के बाहर खड़े मृतका के परिजन व परिचित।
पाली में ननिहाल में रह रही एक 16 साल की नाबालिग बालिका की संदिग्धाहालत में मौत हो गई। मृतका के पिता ने अपनी ही एक रिश्तेदार महिला पर बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को रिपोर्ट दी। ऐसे में मेडिकल बोर्ड से मृतका की बॉडी का पोस्टमार्टम करवाया जा र
.
पाली के बांगड़ हॉस्पिटल की मोर्चरी के बाहर बैठे मृतका के परिजन व परिचित।
शिवपुरा थाने के SHO ने बताया कि उतवण गांव निवासी ताराराम पुत्र पेमाराम ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि उनकी बेटी कुसुम जब दो साल की थी तब से जाडन अपने मामा गोविंद के यहां रह रही है। वर्तमान में उसकी उम्र करीब 16 साल है। शनिवार दोपहर को उनके साले गोविंद का फोन आया तब बताया कि कुसुम सीढ़ियों से नीचे गिर गई। जिससे उसकी मौत हो गई। रिपोर्ट में बताया कि कुछ रिश्तेदारों को साथ लेकर जाडन गया तो देखा कि चौक में कुसुम की बॉडी पड़ी है और गले में उसके निशान है। इस पर साले गोविंद की पत्नी से पूछा तो उसने बताया कि कुसुम ने फंदा लगाकर आत्महत्या की। रिपोर्ट में बताया कि उसे फंदे पर लटकते हुए किसी ने नहीं देखा। मृतका के पिता ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि उसकी नाबालिग बेटी की हत्या का उसे आत्महत्या बताया जा रहा है। ऐसे में पुलिस मेडिकल बोर्ड से पाली के बांगड़ हॉस्पिटल से मृतका की बॉडी का पोस्टमार्टम करवा रही है। ताकि मृतका की मौत् की असली वजह सामने आ सके।