Minor was taken to Rajasthan, held captive and raped | नाबालिग को बंधक बनाकर किया रेप: राजस्थान से भागकर इंदौर आई; पीड़िता को थाने लेकर पहुंचा हिंदू जागरण मंच – Indore News

इंदौर के कनाडिया इलाके में रहने वाली एक नाबालिग को डेढ़ माह पहले एक युवक अपने साथ राजस्थान के मालपुरा ले गया। यहां पर आरोपी ने कई बार नाबालिग के साथ रेप किया, लड़की भागकर इंदौर आ गई।

.

रात में हिंदू जागरण मंच के लोगों से संपर्क में आने के बाद वह उसे लेकर थाने पहुंचे और युवक के खिलाफ रेप सहित पॉस्को एक्ट में केस दर्ज कराया हैं। हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक राजकुमार टेटवाल ने बताया कि

राजस्थान के मालपुरा में रहने वाले मोहम्मद शोएब सैय्यद के माता-पिता करीब डेढ़ माह पहले कनाड़िया इलाके में रहने वाली नाबालिग लड़की को अपने साथ ले गए। यहां पर मोहम्मद शोएब ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया, मारपीट करता था। 30 नवंबर को बच्ची यहां से भागकर इंदौर आ गई। इसके बाद परिवार के लोगों को जानकारी दी।

बाद में हिंदू जागरण मंच के मान सिंह राजावत ने बच्ची के परिवार ने संपर्क किया। उसे रात में थाने लेकर पहुंचे। युवक पकड़ाया,चार आईडी कार्ड मिले तेजाजी नगर में भी बुधवार को हिंदू जागरण मंच के लोगों ने एक युवक को पकड़ा। जो नाम बदलकर युवतियों को फॉर्म हाउस पर लेकर आता था। उसके पास मोबाइल में चार आईडी कार्ड मिले है। पुलिस ने हिंदू जागरण मंच के लोगों से आवेदन लेकर जांच की बात कही हैं। हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक सुमित हार्डिया और उनके साथी बुधवार को समीर कुरैशी को पकड़कर थाने लाए। उसे लेकर सूचना मिली थी कि वह श्रीराम वाटिका के पास रॉयल विला फार्म हाउस के अंदर वह हिंदू लड़कियों को लाता है एवं कई लोगों को अपना नाम अलग-अलग बताता है।

हिंदू जागरण मंच की शिकायत पर पुलिस समीर से पूछताछ कर रही हैं।

हिंदू जागरण मंच की शिकायत पर पुलिस समीर से पूछताछ कर रही हैं।

सुमित हार्डिया द्वारा समीर के मोबाइल की तलाशी ली गई तो उसमें समीर के चार अलग-अलग आधार कार्ड, परिचय पत्र, पैन कार्ड के अलग-अलग नाम से अलग-अलग चार आईडी मिली। उसके मोबाइल में कई नंबर ऐसे मिले है जो इंटरनेशनल है।

समीर कुरैशी के मोबाइल पर अलग-अलग लड़कियों के साथ कुछ फोटो भी मिले है। उसके द्वारा अलग-अलग कई फॉर्म हाउस को किराए पर लेकर पार्टी संचालित की जाती थी उसके मोबाइल में हुक्का नशा सामग्री सहित कई प्रकार के फोटो भी मिले हैं, पुलिस समीर से पूछताछ कर रही हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *