किशनगंज में एक नाबालिग लापता हो गई है। जहां पीड़ित परिजनों ने अपने बेटी के अपहरण की आंशका जताई है और थाने पहुंचे। बहादुरगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बहादुरगंज के वॉर्ड संख्या-8 के रहने वाले मो. हबीब अंसारी की 14 साल की बेटी जाशमीन प्रवीण बीते मंगलव
.
पिता ने कहा कि पत्नी जाह आरा ने उनकी बेटी को थोड़ा डांटा गया था, जिसके बाद वो गुस्सा हो गई थी। मंगलवार शाम करीब 5 बजे अपने घर से निकली। मगर परिजनों ने उसे हर जगह बहुत खोजा, मगर वो कही भी नहीं दिखी है।
परिजनों ने आशंका जताई है कि उनकी बेटी का किसी ने अपहरण कर लिया है। जिसको लेकर उन्होंने बहादुरगंज थाने की पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। इस पर थाना अध्यक्ष निशिकांत कुमार ने बताया कि मामले को लेकर परिजनों ने आवेदन दिया है। पुलिस मामला दर्ज करते हुए जांच में जुट गई है।