किशनगंज में बीएसएफ सेक्टर के बंगाल के चोपड़ा में एक बांग्लादेशी नाबालिग युवती को जवानों ने गिरफ्तार किया है। युवती बांग्लादेश से भारत में प्रवेश कर रही थी। मालूम हो कि बांग्लादेश में नई सरकार के गठन के बाद से ही हिंदुओं पर लगातार अत्याचार जारी है। बा
.
इस क्रम में बांग्लादेश से भारत में प्रवेश कर रही एक नाबालिग को बीएसएफ के जवानों ने बंगाल के उतरी दिनाजपुर के चौपड़ा ब्लॉक के फतेपुर बीओपी इलाके से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद जवानों ने नाबालिग को चोपड़ा थाने की पुलिस को सौंप दिया। नाबालिग ने बताया कि वह बांग्लादेश के पंचागढ़ जिले की रहने वाली है। नाबालिग का पूरा परिवार इस्कॉन से जुड़ा हुआ है। बच्ची काफी डरी और सहमी सी है। नाबालिग ने बताया कि वो जलपाईगुड़ी के बेलाकोबा में एक रिश्तेदार के घर जाने वाली थी।
वहीं भारत में रह रहे नाबालिग के नाना को जब पुलिस ने बुलाकर पूछताछ किया तो नाना ने बताया कि बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े परिवारों को उपद्रवी लगातार धमकी दे रहे थे। इसके बाद नाबालिग को कोई रास्ता न मिलने पर भारत आ गई। नाना ने बताया कि बच्ची के माता और पिता दोनों बीमार है। उन्होंने आगे बताया कि इस्कॉन से जुड़े लोगों के साथ रेप और हत्या जैसी घटनाएं बांग्लादेश में हो रही है। उनका पूरा परिवार इस्कॉन से जुड़ा हुआ है। इसके बाद पुलिस पूछताछ कर रही है, फिलहाल पुलिस जिला बाल कल्याण संघ के माध्यम से उसे घर भेजने की व्यवस्था कर रहे है।