Minor children beaten up in Ratlam, VIDEO goes viral | रतलाम में नाबालिग बच्चों के साथ मारपीट; VIDEO वायरल: मुस्लिम समाजजनों ने किया थाने का घेराव, कार्रवाई के आश्वासन पर माने – Ratlam News

रतलाम में नाबालिग बच्चों की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद गुरुवार रात मुस्लिम समाजजनों ने माणकचौक थाने का घेराव कर दिया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में समाजजन एकत्र हो गए। नाबालिग बच्चों के साथ मारपीट करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।

.

दरअसल, रात के समय ही एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें 6, 9 एवं 11 साल के तीन बच्चों के साथ एक युवक मारपीट कर रहा है, एक अन्य वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो अमृतसागर तालाब के पास बन रहे नए एम्युजमेंट पार्क का है। बच्चे भी माणकचौक थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

मारने वाला युवक बच्चों को बोल रहा है कि सिगरेट पीना सीख रहे हो। तुम्हारे बाप के नंबर बताओ। युवक बच्चों को गाली भी दे रहा है। जब यह वीडियो बच्चों के परिजनों व मुस्लिम समाजजनों के बीच पहुंचा तो बड़ी संख्या में माणकचौक थाने पर जमा हो गए। मारपीट करने वाले युवक को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे।

समाजजनों को समझाते एसडीओपी किशोर पाटनवाला।

समाजजनों को समझाते एसडीओपी किशोर पाटनवाला।

कार्रवाई का आश्वासन देकर भीड़ को समझाया थाने के बाहर बढ़ती भीड़ को देखते हुए एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, एसडीओपी किशोर पाटनवाला, डीएसपी अजय सारवान समेत शहर के सभी थाना प्रभारी, बिलपांक थाना प्रभारी समेत पुलिस फोर्स तैनात हुआ। समाजजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर भीड़ को समझा कर रवाना किया।

एएसपी राकेश खाखा ने बताया कि एक वीडियो वायरल हुआ है। समाजजन एफआईआर की मांग कर रहे थे। वीडियो एक से डेढ़ माह पुराना बताया जा रहा है। साइबर व पुलिस टीम को लगाया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है।

थाने के बाहर पुलिस फोर्स तैनात करना पड़ा।

थाने के बाहर पुलिस फोर्स तैनात करना पड़ा।

एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी समेत शहर व आसपास के थाने के थाना प्रभारी भी बल के साथ पहुंचे।

एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी समेत शहर व आसपास के थाने के थाना प्रभारी भी बल के साथ पहुंचे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *