Minor arrested in Ankit murder case | अंकित हत्याकांड में नाबालिग की गिरफ्तारी: पार्टी के बहाने बुलाकर की थी हत्या, 6 दिन पहले भी दो किशोरों को पुलिस ने पकड़ा था – Bhojpur News


भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना के रतन दुलारपुर बधार में 8वीं कक्षा के छात्र अंकित कुमार की हत्या मामले में पुलिस ने एक और नाबालिग को गिरफ्तार किया है। इससे पूर्व 22 दिसंबर को पुलिस ने कांड का खुलासा करते हुए दो नाबालिग दोस्तों को पकड़ा था। पुलिस के अनु

.

नाबालिग को केस में अप्राथमिक आरोपित बनाया गया है जो मृतक के गांव का निवासी है। शुरुआती पूछताछ में पूर्व में हुई मारपीट की घटना के प्रतिशोध में घटना को अंजाम दिए जाने की बात सामने आ रही है।

आठ को नामजद किया गया था

मृतक अंकित गजराजगंज ओपी के अख्तियारपुर-बड़कागांव निवासी गणेश यादव का पुत्र था। मृतक के पिता गणेश यादव के बयान पर मुफस्सिल थाना में हुई प्राथमिकी में अख्तियारपुर-बड़कागांव गांव निवासी सोनू यादव उर्फ श्रवण यादव समेत आठ को नामजद आरोपित किया गया था।

मालूम हो कि 11 दिसंबर की दोपहर छात्र अंकित के मोबाइल पर फोन कर पार्टी मनाने के लिए बुलाया गया था। 14 दिसंबर की अपराह्न करीब दो बजे छात्र का शव रतन दुलारपुर बधार से बरामद किया गया था। धारदार हथियार से गला काटकर हत्या की गई थी। मृतक के पिता ने दो माह पूर्व खेलने के दौरान हुए झगड़े का कारण बताया था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *