![]()
पंचकूला में चंद्रमोहन बिश्नोई पर कटाक्ष के बाद विरोध करते कांग्रेस नेता और चंद्रमोहन। फाइल
हरियाणा के पंचकूला PWD रेस्ट हाऊस में आज मंत्री विपुल गोयल ग्रीवेंस कमेटी की बैठक लेने पहुंचेंगे। दोपहर 12 शुरू होने वाले वाली मीटिंग में करीब दस परिवाद रखे जाएंगे तथा पुराने मामले का स्टेटस भी मंत्री लेंगे।
.
ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग ठीक एक माह बाद हो रही है। पिछली बार हुई मीटिंग के दौरान भाजपा नेताओं और कांग्रेसी विधायक के बीच बहस देखने को मिली थी। भाजपा युवा मोर्चा के नेता योगेंद्र शर्मा ने कह दिया था कि मंत्री जी, आपकी वजह से एक साल लापता रहा व्यक्ति आज यहां पर मिल गया। भाजयुमो अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा के इन शब्दों ने मीटिंग में खासा हंगामा करवा दिया। कांग्रेस नेताओं और खुद विधायक चंद्रमोहन ने इस पर कड़ा एतराज जताया। जिसके बाद मंत्री विपुल गोयल ने भी ऐसा बोलने वाले अध्यक्ष को डांटा
DSP की शिकायत पर एफआईआर दर्ज
रोहतक के सुनारिया में पोस्टेड हरियाणा पुलिस के DSP सुरेंद्र यादव खुद फरियादी बनकर मीटिंग में मंत्री के सामने पहुंचे थे। DSP ने बताया कि उसके साथ 3 लोगों ने मिलकर 47 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है।
पुलिस को पूरे सबूत दे चुका हूं, लेकिन उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है। मंत्री ने पुलिस कमिश्नर से कहा कि महकमे का अफसर है, एफआईआर तो करवा दीजिए। पुलिस कमिश्नर ने एफआईआर दर्ज करवाने की हामी भरी थी। जिस पर अब पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दी है।
