एमवाय अस्पताल में भर्ती छात्रा।
एंबुलेंस की टक्कर से घायल कन्या हॉस्टल की 3 छात्राओं का इलाज जारी है। दो खंडवा जिला अस्पताल, तो एक छात्रा रानी इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती है। शनिवार को जनजातीय मंत्री विजय शाह ने एमवाय अस्पताल पहुंचकर छात्रा के उचित इलाज को लेकर मेडिकल अफसरों स
.
बता दें कि, 19 दिसंबर की रात को हुए हादसे में संदलपुर कन्या शिक्षा परिसर की छात्रा सुशीला, गुंजन और रानी सहित एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी घायल हुए थे। ये सभी खालवा से हॉस्टल जा रहे थे। शनिवार देर रात खालवा पुलिस ने एंबुलेंस ड्राइवर (फोर्स गाड़ी MP02AV7984) के खिलाफ एफआईआर कर ली है। मंत्री विजय शाह ने सभी घायलों को 10-10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है।
मंत्री शाह ने अफसरों से कहा कि, छात्रा को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाएं।
उन्होंने डॉक्टरों को निर्देश दिए कि छात्रा का समुचित इलाज किया जाए। इलाज में कोई भी कोर कसर नहीं रखी जाए। वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर छात्रा को विद्यार्थी कल्याण योजना और अन्य योजनाओं से हर संभव मदद करने के लिए निर्देश भी दिए।