हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में रविवार को प्रदर्शनी स्टॉल का उद्घाटन करने के लिए पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी पहुंची। इस दौरान उन्होंने बक्सर में हुए धर्म परिवर्तन को लेकर कहा कि कार्रवाई होनी चाहिए। मेले में पशु पालकों को समेकित मुर्गी विकास
.
बिहार सरकार की ओर से चलाए जा रहे किसान और पशु पालकों के लिए सभी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा मुर्गा-मुर्गी, मछ्ली, गाय-भैंस, समेत अन्य पालतू पशु के कई प्रकार की नस्ल को लेकर स्टॉल लगाया गया है। इस दौरान मंत्री ने कहा कि हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की ओर से स्टॉल लगाए गए है। सोनपुर मेला का इतिहास बहुत पुराना है और इसका उल्लेख महाभारत में भी मिलता है। भगवान विष्णु और भगवान शिव की मिलन स्थली सोनपुर एक पवित्र स्थल है।
उन्होंने बताया कि यहां विभागीय स्टॉलों के माध्यम से पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी आम जनों तक उपलब्ध कराया जाना ही इसका मुख्य उद्देश्य है। पशुपालक गोष्ठी का आयोजन कर मेले में आए हुए पशुपालकों और आमजनों को पशुपालन के क्षेत्र में सरकार की ओर से किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया।
मत्स्य में बिहार मछली उत्पादन में आत्मनिर्भर हो चुका है और विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ मत्स्य पालकों को उपलब्ध कराया जा रहा है। गव्य प्रभाग की योजनाओं का लाभ भी पशुपालकों को उपलब्ध कराया जा रहा है। सरकार की ओर से आत्मनिर्भर बिहार बनाने की दिशा में उत्तरोत्तर कार्य विभाग स्तर से किया जा रहा है। रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे है।