Minister of State for Defence inaugurated the Namo Kite Festival | रक्षा राज्यमंत्री ने किया नमो पतंग महोत्सव का उद्घाटन – Ranchi News


रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने पतंग उड़ाकर नमो पतंग महोत्सव की शुरुआत की। रातू रोड के ओटीसी मैदान में श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति रांची द्वारा सोमवार को नमो पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया। सांसद ने वहां पहुंचे सैकड़ों बच्चों के बीच नमो पतंगे और मांझा ल

.

कड़ाके की ठंड को देखते हुए उन्होंने महिलाओं ओर बुजुर्गों के बीच कंबल भी बांटे। समिति के अध्यक्ष मुकेश काबरा ने बताया नमो पतंग उत्सव का भव्य आयोजन 2006 से लगातार समिति द्वारा किया जा रहा है।

आयोजन में प्रेमसंस मोटर ने अहम भूमिका निभाई है। भक्तिमय रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। आयोजन में शामिल लोगों के बीच खिचड़ी का महाभोग और तिलकुट, मूड़ी, लड्डू, टॉफी और खिलौनों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में सचिव रवींद्र मोदी, पुनीत पोद्दार, अमरेंद्र श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी प्रमोद सारस्वत, संजय पोद्दार, कमलजीत सिंह शंटी, अमित चौधरी, मनीष लोढ़ा, संतोष सेठ, नीतू सिंह पूनम आनंद, सुबेश पांडे, नीलम चौधरी समेत अन्य लोग शामिल थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *