Minister Kirori had a heated argument with Mahesh Nagar CI | मंत्री किरोड़ी की महेश नगर सीआई से तीखी नोकझोंक: महेश नगर सीआई गई थी रात को विकास विधूणी के घर,जबरन कमरे में लगाया लॉक,एक युवती को डिया था डिटेन – Jaipur News


एसआई भर्ती रद्द करने की मांग रहे छात्र नेताओं के घर देर रात पहुंची महेश नगर थाना पुलिस का सामना मंत्री किरोड़ी लाल मीणा से हो गया। किरोड़ी लाल मीणा और महेश नगर थाना सीआई कविता शर्मा के बीच इस दौरान नोकझोंक भी हुई। मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने सीआई पर ज

.

किरोड़ी लाल मीणा को रात साढे 11 बजे जब पुलिस की कार्रवाई की जानकारी मिली तो किरोड़ी लाल मीणा खुद महेश नगर पहुंचे और सीआई को इस तरह से छात्रों के घर जबरन घुसने उनके कमरों में ताला लगाने पर गुस्सा किया। महेश नगर सीआई ने अपनी बात किरोड़ी लाल मीणा के सामने रखी। इसी दौरान मीणा को महेश नगर सीआई की जीप में एक युवती मिली जिस ने बताया कि वह महारानी फार्म रहती है सीआई महेश नगर उसे जबरन रात को गाड़ी में बिठा कर लेकर आई हैं। उनके पिता परेशान हो रहे हैं। जिस पर किरोड़ी ने फिर से सीआई से बच्ची को लाने के पीछे कारण पूछा तो सीआई ने जवाब देने से इनकार कर दिया।जिस पर किरोड़ी ने बच्ची को अपने साथ लिया और उसे उस के घर छोड़ा।

मंत्री किरोडी लाल मीणा ने बताया कि उनके पास जानकारी आई कि महेश नगर थाने की सीआई रात को छात्रों के घर जाकर उन्हे परेशान कर रही हैं। जिस पर वह मौके के लिए निकले। विकास विधुड़ी के घर पहले पहुंचे जहां पर महेश नगर सीआई कविता शर्मा विकास विधूणी के कमरे पर ताला लगा कर उसे परेशान कर रही थी। इस दौरान जब सीआई से पूछा गया कि वह ऐसा क्यों कर रही हैं जिस पर कविता ने बताया कि सीनियर अधिकारियों के आदेश पर, जिस पर मंत्री ने जयपुर पुलिस कमिश्नर और डीसीपी साउथ से बात की। जिस के बाद मामला शांत हुआ। आज किरोड़ी लाल मीणा विकास विधूणी उनकी पत्नी और मंजू को लेकर सीएम से मुलाकात करेंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *