बोकारो पुलिस लाइन में मंत्री बेबी देवी ने किया झंडोत्तोलन
बोकारो जिला में जगह-जगह स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस क्रम में पुलिस लाइन सेक्टर 12 के मैदान में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग झारखंड सरकार श्रीमती बेबी देवी द्वारा
.
उपायुक्त ने किया ध्वजारोहण
वहीं बोकारो समाहरणालय परिसर में उपायुक्त विजया जाधव ने ध्वजारोहण किया। मौके पर पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश, उप विकास आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद, अपर नगर आयुक्त अनंत कुमार, निदेशक डीपीएलआर मेनका, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश ने किया झंडोत्तोलन
वहीं बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में डीएसपी वशिष्ठ नारायण सिंह ने ध्वजारोहण किया। जबकि अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ अशोक कुमार ने ध्वजारोहण किया। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने दीनदयाल उपाध्याय केंद्र ढोरी ग्राउंड, अनपति देवी विद्यालय सहित कई स्थानों पर ध्वजारोहण किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र सबसे बड़ा धर्म व जाति है। ढोरी ग्राउंड में 10 करोड़ से स्टेडियम तथा बाउंड्री वॉल का टेंडर कल खुलेगा। पिछरी, गांगजोरी तथा सिजुआ में प्रशिक्षण केन्द्र खुलेगा। रामरतन उवि में आर्ट एंड कल्चरल रूम तथा 4 करोड़ 70 लाख से स्टेडियम बनेगा। जिसमें विभिन्न खेल की सामग्री भी उपलब्ध रहेगी।
बेरमो प्रखंड कार्यालय में लहराया तिरंगा
बेरमो प्रखंड कार्यालय में बीडीओ मुकेश कुमार की उपस्थिति में बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी ने, बेरमो थाना में थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रोहित कुमार सिंह, पीडब्ल्यूडी कार्यालय में पीडब्ल्यूडी एसडीओ रत्नेश्वर दास ने, फुसरो नगर परिषद कार्यालय परिसर में कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन ने ध्वजारोहण किया। इस क्रम में जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
वहीं पूर्व सांसद रवीन्द्र कुमार पांडेय ने कई जगह बाजार ध्वजारोहण किया।भरत सिंह पब्लिक स्कूल में निदेशक शत्रुघ्न सिंह, सचिव राजेश कुमार सिंह की उपस्थिति में जगदीश सिंह चूड़ासमा ने ध्वजारोहण किया।
झंडोत्तोलन कार्यक्रम से जुड़ी तस्वीरें देखें..