![]()
कोटा के गुमानपुरा इलाके में एक मिनी ट्रक बेकाबू होकर पलट गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। जिस जगह पर हादसा हुआ आस पास उस समय कोई गाड़ी नहीं थी, ऐसे में अच्छी बात यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। ट्रक चालक मुकेश कुमार ने बताया कि वह कोट
.
ट्रक चालक ने बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हडबडाहट में ब्रेक लगाया जिससे मिनी ट्रक अनबैलेंस हो गया और डिवाइडर के पास पलट गया। हादसे की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे की वजह से कोटडी की तरफ जाने वाले रास्ते पर जाम की स्थिति बन गई। यातायात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को साइड में करवाया, जिसके बाद ट्रेफिक चालू हो सका। इस दौरान जाम लगने से एक एम्बुलेंस भी फंस गई थी, हालांकि उसे दूसरे रास्ते से रवाना किया गया। बीस मिनट तक मौके पर जाम की स्थिति रही। हालांकि बाद में ट्रेफिक चालू करवा दिया गया।
