Mini gun factory exposed in Jamshedpur | जमशेदपुर में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा: दो गिरफ्तार, हथियार बनाने का सामान बरामद – Jamshedpur (East Singhbhum) News


डीएसपी मुख्यालय 1 भोला प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने खरीदार बनकर आरोपी से संपर्क किया और उसे पकड़ा।

जमशेदपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मानगो थाना क्षेत्र के दाईगुट्टू में संचालित एक मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस ऑपरेशन में पुलिस ने आर्म्स पैडलर गोविंद शर्मा और उसके साथी गोपाल साव को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के ठिकाने से एक देसी प

.

फर्जी ग्राहक बनकर पकड़ा आरोपियों को

डीएसपी मुख्यालय 1 भोला प्रसाद ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दाईगुट्टू में अवैध हथियार बनाए जा रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने खरीदार बनकर गोविंद से संपर्क किया। गोविंद को उसके घर से गिरफ्तार किया गया, जहां से एक देसी पिस्टल और हथियार बनाने के उपकरण बरामद हुए।

45 हजार में तय हुई थी डील

जांच में पता चला कि गोविंद हथियार बनाने का काम करता था, जबकि गोपाल उन्हें बेचने का काम संभालता था। गोपाल ने 45 हजार रुपए में एक व्यक्ति से हथियार की डील की थी। गोपाल ने गोविंद से 30 हजार में हथियार खरीदने की बात की थी और एडवांस के रूप में 2 हजार रुपए भी दिए थे।

गोविंद पहले भी जा चुका है जेल

पुलिस के अनुसार, गोविंद 2018 में भी अवैध हथियार बनाने के आरोप में जेल जा चुका है। इसके अलावा अन्य आपराधिक मामलों में भी उसका नाम सामने आ चुका है। गोपाल भी मारपीट समेत कई मामलों में संलिप्त रहा है। पुलिस फिलहाल उस ग्राहक की तलाश में जुटी है, जिसे यह हथियार बेचा जाना था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *