Mid day meal menu changed in Punjab | पंजाब में मिड डे मील का मेन्यू बदला: 1 जुलाई से होगा लागू, दाल माह चने की हुई एंट्री, एक दिन परोसी जाएगी खीर – Punjab News


पंजाब के स्कूलों में मिड डे मील का मेन्यू बदला।

पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने मिड-डे मील के मेन्यू में बदलाव किया है। अब इसमें दाल-मह चना शामिल किया गया है। सप्ताह में एक दिन विद्यार्थियों को खीर भी परोसी जाएगी। छुट्टियों के बाद 1 जुलाई से नया मेन्यू लागू किया जाएगा। खाने की शुद्धता पर फोकस रहेगा। स

.

मेन्यू के मुताबिक सोमवार को दाल (सब्जियां मिलाकर) व रोटी, मंगलवार को राजमा चावल, बुधवार काले चने/ सफेद चने (आलू मिलाकर) और पूरी व रोटी, वीरवार कढ़ी व चावल, शुक्रवार मौसमी सब्जी व रोटी, शनिवार दाल माह चने की दाल दाल दी जाएगी।

इस दौरान स्टूडेंट्स को मौसमी फल भी दिया जाएगा। विभाग ने साफ किया है कि बच्चों को खाना गर्मा गर्म परोसा जाएगा। स्टूडेंट्स को खाने से कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए।

19 हजार स्कूलों में परोसा जाता है खाना

पंजाब में 19 हजार से अधिक सरकारी स्कूल हैं। जहां पर पहली से लेकर आठवीं कक्षा तक खाना परोसा जाता है। इसके पीछे कोशिश यही है कि बच्चों को स्कूल से जोड़ा जाएग। विभाग की तरफ से मिड डे मील के लिए उचित फंड मुहैया करवाया जाता है। साथ ही मिड डे मील में बच्चों को दिए जाने वाले सारे खाने का रिकॉर्ड रखा जाता है। इसके लिए सारे स्कूलों कुक तैनात किए गए है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *