Microscope and practical items stolen from Chhattisgarh Raigarh College | रायगढ़ में काॅलेज से माईक्रोस्कोप, प्रेक्टिकल सामानों की चोरी: गार्ड को चोरों ने डरा धमकाकर दिया घटना को अंजाम, क्लास लगी तो चोरी का पता चला – Raigarh News

काॅलेज के हजारो रूपए के प्रेक्टिकल सामानों को चोरी कर चोर फरार, पुलिस जांच में जूटी

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में उत्तम मेमोरियल काॅलेज में चोरी की घटना घटित हुई है। चोरों ने जंतु विज्ञान व रसायन विज्ञान के प्रेक्टिकल सामानों की चोरी कर वहां से फरार हो गए। घटना जूटमिल थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक कोतरा रोड स्थित राजीव नगर क्ष

.

डाॅ गोमती ने जूटमिला थाना में रिपोर्ट कराया कि काॅलेज में प्रथम वर्ष से स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष तक की कक्षाएं लगती है। संस्था की ओर से काॅलेज के छात्र-छात्राओं के लिए जन्तु विज्ञान व रासायन विज्ञान की प्रेक्टिकल समान लैबटाप, वेब कैमरा, माइक्रोस्कोप, एसीड, रसायन विज्ञान का वे मशीन रखा हुआ था। शनिवार की सुबह जब काॅलेज लगा और स्टाफ व छात्र-छात्राएं काॅलेज आए, तब पता चला कि गेट का ग्रील व खिड़की टूटा हुआ है।

जूटमिल थाना क्षेत्र के उत्तम मेमोरियल में चोरी की घटना घटित हुई

जूटमिल थाना क्षेत्र के उत्तम मेमोरियल में चोरी की घटना घटित हुई

सामान इधर उधर बिखरे लैब अंदर के सामान इधर उधर बिखरे हुए हैं और अज्ञात चोरों ने प्रेक्टिकल सामान माईक्रोस्कोप, जन्तु विज्ञान प्रेक्ट्रीकल समान व एसीड, वे मशीन, लैपटाप को चोरी कर फरार हो गए। चोरों ने यहां करीब 90 हजार रूपए की घटना को अंजाम दिया।

गार्ड को डराया धमकाया इसके बाद काॅलेज के गार्ड से पूछताछ करने पर उसने बताया कि कुछ अज्ञात चोर डरा धमका कर चोरी कर भाग गए हैं। घटना के बाद मामले की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *