MG’s cheapest electric car Comet becomes costlier by ₹ 15,000 | एमजी की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ₹15,000 महंगी हुई: कंपनी ने इस साल तीसरी बार बढ़ाए दाम, बैटरी सब्सक्रिप्शन फीस भी बढ़ाई


नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

JSW-MG मोटर ने भारत में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार MG कॉमेट की कीमत 15000 रुपए तक बढ़ा दी है। इसके अलावा, बैटरी सब्सक्रिप्शन फीस भी 2.9 रुपए प्रति किलोमीटर से 20 पैसे बढ़ाकर 3.1 रुपए प्रति किलोमीटर कर दी है।

कंपनी ने इस साल कार की कीमत में तीसरी बार इजाफा किया है। इससे पहले मार्च में 27,000 रुपए तक और फिर बाद में मई में 36,000 रुपए तक की बढ़ोतरी की थी। कीमतें बढ़ाने के बाद अब ईवी की एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 7.50 लाख और BAAS प्रोग्राम के साथ 4.99 लाख रुपए हो गई है।

कीमत में बढ़ोतरी के अलावा कॉमेट ईवी में और कोई बदलाव नहीं किया गया है। EV में फुल चार्ज में 230 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। इसमें नेक्स्ट लेवल पर्सनालाइजेशन दिया गया है। यानी आप कार पर कंपनी मेड फंकी बॉडी रैप्स, कूल स्टिकर लगा सकेंगे।

सीट को फोल्ड कर बढ़ा सकते हैं बूट स्पेस

कार में फोल्डेबल स्प्लिट सीट कॉन्फिगरेशन दिया गया है। यानी आप बूट स्पेस बढ़ा सकते हैं। वहीं कंपनी ने इसे 5 कलर ऑप्शन ब्लैक रूफ के साथ एपल ग्रीन, ऑरोरा सिल्वर, स्टारी ब्लैक, कैंडी व्हाइट और ब्लैक रूफ के साथ कैंडी व्हाइट में उतारा है। EV में दो दरवाजे दिए गए हैं और इसकी सिटिंग कैपेसिटी 4 लोगों की हैं। MG अपने कारों के नाम ऐतिहासिक चीजों पर रखती है। इस कार का नाम ब्रिटिश प्लेन कॉमेट के नाम पर रखा गया है। इस कार की लंबाई सिर्फ 2.9 मीटर है। यानी ये मारुति की ऑल्टो से भी छोटी है।

कार में दिए फोल्डेबल स्प्लिट सीट कॉन्फिगरेशन के जरिए आप बूट स्पेस बढ़ा सकते हैं।

कार में दिए फोल्डेबल स्प्लिट सीट कॉन्फिगरेशन के जरिए आप बूट स्पेस बढ़ा सकते हैं।

एक्सटीरियर डिजाइन

एमजी ने कॉमेट को टॉलबॉय डिजाइन देने की कोशिश की है। इसके फ्रंट में LED हेडलैंप, MG लोगो, डेटाइम रनिंग लैंप्स, रियर में LED टेल लाइट, क्रोम डोर हैंडल, फ्रंट और रियर पार्किंग कैमरा भी मिलेगा। EV में 12 इंच के एयरोडायनेमिक डिजाइन व्हील दिए गए हैं।

एमजी कॉमेट EV फ्रंट से कुछ इस तरह नजर आती है।

एमजी कॉमेट EV फ्रंट से कुछ इस तरह नजर आती है।

एमजी कॉमेट EV की रियर प्रोफाइल कुछ इस तरह की है।

एमजी कॉमेट EV की रियर प्रोफाइल कुछ इस तरह की है।

डैशबोर्ड पर 20.5 इंच की इंटीग्रेटेड फ्लोटिंग वाइड स्क्रीन

MG मोटर इसे ‘इंटेलिजेंट टेक डैशबोर्ड’ कह रही है। कार में इंटीग्रेटेड फ्लोटिंग वाइड स्क्रीन मिलती है, जिसमें 10.25 इंच की हेड यूनिट और 10.25 इंच का डिजिटल क्लस्टर शामिल है। डैशबोर्ड के पास एक फ्लोटिंग यूनिट मिलेगी।

वहीं, स्क्रीन के नीचे हॉरिजॉन्टल पोजिशन में AC वेंट्स मिलेंगे। नई इलेक्ट्रिक कार में क्रोम हाइलाइट्स के साथ रोटरी एयर-कंडीशनिंग कंट्रोल भी दिए गए हैं। इसके अलावा कॉमेट में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, कीलेस एंट्री, ड्राइव मोड और कई हाई-एंड फीचर्स मिलेंगे।

ये इंटीरियर फीचर्स मिलेंगे

इलेक्ट्रिक कार स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स के साथ आएगी। इसमें दोनों साइड पर दो कंट्रोल सेट दिए गए हैं। ये कंट्रोलर्स एपल iPod से इंस्पायर्ड हैं। इससे ऑडियो, नेविगेशन, इंफोटेनमेंट वॉयस कमांड जैसे फीचर्स को कंट्रोल करने के ऑप्शन हैं।

कार की रेंज

कॉमेट ईवी में 17.3 kwh लिथियम आयन बैटरी दी गई है। ये फ्रंट व्हील कार है और एक बार फुल चार्ज करने पर ये 230 किमी की रेंज देती है। टाटा टियागो एक बार चार्ज में ये अलग-अलग बैटरी पैक के साथ 250 और 315 Km चलती है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *