Metropolitan Development Council planted trees in Sirpur Ramasar site | महानगर विकास परिषद ने सिरपुर रामासर साइट में किया पौधारोपण: पौधे रोपकर उन्हें वृक्ष बनाना यही हमारा सार्थक काम है- अण्णा महाराज – Indore News

इंदौर में पौधे लगाना और उन्हें पेड़ बनाना आसान कार्य नहीं है। आज का यह पौधारोपण भविष्य में लाखों लोगों के जीवन की रक्षा करेगा। आगामी 3 वर्ष तक एजेंसी द्वारा पौधों का संरक्षण किया जाएगा, यह बड़ी बात है। यह बात संत अण्णा महाराज ने रविवार को महानगर विका

.

पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए महापौर और अन्य सदस्य।

पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए महापौर और अन्य सदस्य।

पौधारोपण कार्यक्रम में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि महानगर विकास परिषद द्वारा शहरहित में किया गया कार्य प्रशंसनीय है। इंदौर में हर कार्य जनसहयोग से किया जाता है।पौधारोपण कार्यक्रम भी जनभागिता की मिसाल बनेगा। पौधारोपण का कार्य भी जनसहयोग से किया जा रहा है यह बड़ी बात है। जमीन एवं पौधे उपलब्ध कराना सरल है, परंतु उनका संरक्षण जन सहयोग से करना और जिन्होंने पौधे लगाए हैं, वही उनका संरक्षण करेंगे यह बड़ी बात है। सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि मुख्यमंत्री एवं कैलाश विजयवर्गीय के अभियान में हम सभी को सहभागिता करना चाहिए। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर सहभागिता की मिसाल है। शहर की इसी प्रवृत्ति से हम इस बार पौधारोपण में रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं। इस मौके पर पद्मश्री भालू मोंढे एवं जनक पलटा भी मौजूद थे। संस्था अध्यक्ष अशोक डागा ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि मराठी सोशल ग्रुप एवं इंदौर पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन की भी इस आयोजन में सहभागिता रही है। अपने जानकारी दी कि आज रोपे गए पौधों का संरक्षण करने का काम हमने एक एजेंसी को दिया है। हमारी कोशिश रहेगी कि यहां लगाए गए 95% पौधे वृक्ष का स्वरूप लें। सुमित्रा महाजन ने यहां रुद्राक्ष के पौधे रोपे, वहीं सांसद लालवानी ने अपनी स्वर्गीय पत्नी की याद में पौधारोपण किया। कार्यक्रम की भूमिका संयोजक ज्योति तोमर ने रखी। आगंतुक अतिथियों का स्वागत शैलजा मिश्रा, कंचन गिदवानी, मोनिका सबनीस, प्रशांत बडवे, लोकेंद्र वर्मा, देवेंद्र ईनानी सहित कार्यकर्ताओं ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश पारवानी ने किया। आभार शरयू वाघमारे ने माना।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *