बिहार में भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है। कई जिलों में बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 10 जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
.
इसके अलावा अन्य सभी जिलों में गर्म दिन रहने की संभावना जताई गई है। हालांकि, लू चलने को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। जिससे कुछ हद तक लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
मतदाताओं को झुलसाएगी गर्मी
मौसम विभाग की ओर से आज एक ओर जहां पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, पटना साहिब, बक्सर, पाटलिपुत्र, सासाराम, काराकाट, जहानाबाद, भोजपुर और नालंदा के कई इलाकों में सुबह से ही कड़ी धूप निकलने की बात कही गई है। यहां अंतिम चरण में आज वोटिंग है। इन जिलों में तापमान 38 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।
औरंगाबाद रहा सबसे गर्म
शुक्रवार को राजधानी पटना समेत सभी शहरों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक गिरावट देखने को मिला है। औरंगाबाद जिला सबसे ज्यादा गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ्
शरीर में पानी की कमी होने पर हार्ट अटैक खतरा
डॉक्टरों के मुताबिक गर्मी से बचाव करना बेहद ही जरूरी है। ऐसे में तेज धूप में घर से बाहर ना निकलें। अगर निकलते भी हैं तो सावधानी बरतें। बीपी और शुगर के मरीज दवा नहीं छोड़ें। सिर और सीने में दर्द होने पर इसे नजरअंदाज नहीं करें। शरीर में पानी की कमी नहीं होने दें। शरीर में पानी की कमी होने पर हार्ट अटैक खतरा रहता है।
मौसम से जुड़ी तस्वीरें देखिए…