Mehul Choksi says reasons beyond his control have prevented his return to India | ‘आपराधिक मुकदमे से बचने के लिए देश नहीं छोड़ा’: भगोड़ा मेहुल चोकसी बोला- देश लौटने से इनकार नहीं, कई वजहों से नहीं लौट पा रहा

  • Hindi News
  • Business
  • Mehul Choksi Says Reasons Beyond His Control Have Prevented His Return To India

नई दिल्ली4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
चोकसी 2018 में देश छोड़कर भाग गया था। उस पर कई बैंकों से 14 हजार करोड़ रुपए का फ्रॉड करने का आरोप है। - Dainik Bhaskar

चोकसी 2018 में देश छोड़कर भाग गया था। उस पर कई बैंकों से 14 हजार करोड़ रुपए का फ्रॉड करने का आरोप है।

भगोड़े हीरा कारोबारी और PNB घोटाले का मुख्य आरोपी मेहुल चोकसी ने कहा कि आपराधिक मुकदमे से बचने के लिए उसने भारत नहीं छोड़ा और न ही देश लौटने से इनकार कर रहा है। स्पेशल PMLA कोर्ट में एक आवेदन के जरिए कहा कि मैं वह कई वजहों से भारत नहीं लौट पा रहा है।

इनमें से कुछ वजहें उसके कंट्रोल से बाहर की हैं और इस आधार पर उसे ‘भगोड़ा आर्थिक अपराधी’ घोषित नहीं किया जाना चाहिए। उसने कहा कि भारतीय अधिकारियों ने उसका पासपोर्ट सस्पेंड कर दिया है।

वकील विजय अग्रवाल के जरिए मेहुल चोकसी ने दायर की याचिका
मेहुल चोकसी ने आवेदन में पासपोर्ट के सस्पेंशन और उसके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से की जा रही जांच से संबंधित डॉक्युमेंट को तलब करने का निर्देश देने का कोर्ट अनुरोध किया है। चोकसी ने वकील विजय अग्रवाल के जरिए याचिका दायर की है।

याचिका में कहा गया है कि मेहुल चोकसी के खिलाफ मौजूदा कार्यवाही उसे भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित करने की याचिका से जुड़ी है। ऐसे में संबंधित डॉक्युमेंट को तलब करने की जरूरत है, ताकि निष्पक्ष फैसला हो सके।

मेहुल चोकसी पर 14 हजार करोड़ से ज्यादा के घोटाले का आरोप
गीतांजलि जेम्स के चेयरमैन रहे मेहुल चोकसी और नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक की मुंबई स्थित ब्रेडी हाउस ब्रांच में 14 हजार करोड़ से ज्यादा का घोटाला करने का आरोप है। बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से 2011 से 2018 के बीच फर्जी लेटर ऑफ अंडरटेकिंग्स (एलओयू) के जरिए रकम विदेशी खातों में ट्रांसफर की गई थी। अभी दोनों देश से बाहर हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *