Meeting with CM on pasting notice for demolition of Noorwala Shivpuri | नूरवाला शिवपुरी तोड़ने का नोटिस चस्पा करने पर सीएम से मुलाकात – Panipat News


.

सेक्टर-13/17 में बनी नूरवाला शिवपुरी को कब्जा मुक्त करने और गिराने का नोटिस चस्पा करने के विरोध में क्षेत्रवासियों के प्रतिनिधिमंडल ने चंडीगढ़ में सीएम नायब सैनी से मुलाकात की। इनके साथ हरियाणा सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) महिपाल ढांडा भी सीएम से मिले। सीएम के सामने मांग रखी गई कि इस शिवपुरी में सेक्टर-13/17, नूरवाला, एल्डिको सेक्टर-18 समेत आसपास की कॉलोनियों के शवों का अंतिम संस्कार किया जाता है। साथ ही यहां पर बच्चों के शवों को भी दफनाया जाता है। यहां पर 1991 से अब तक श्मशान घाट ही है।

श्रीराम दशहरा कमेटी बरसत रोड प्रधान भीम सचदेवा ने बताया कि सीएम ने बात बहुत गंभीरता से सुनी। फिर सीएम ने एचएसवीपी के सीए को फोन कर हमारी मांगों से अवगत कराया। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल एचएसवीपी के सीए से पंचकूला में मिला। सीएम ने भरोसा दिलाया है कि किसी भी तरह से गलत नहीं होने दिया जाएगा। इस तरह से शिवपुरी की जमीन में किसी भी तरह से छेड़छाड़ नहीं होने की पूरी उम्मीद हुई है। बुधवार को श्मशान घाट के गेट पर एचएसवीपी ने नोटिस चस्पा किया था। जिसमें दो दिनों के अंदर कब्जा हटाने की चेतावनी दी गई थी। साथ ही कब्जा नहीं हटने पर इसे गिराने और इसका भी खर्च शिवपुरी वालों से वसूले जाने की भी चेतावनी दी गई थी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *